नई दिल्ली,(टीम डिजिटल): दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में आगामी 3 जून को लखनऊ में प्रस्तावित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में ग्रेटर नोएडा की 44 कंपनियां हिस्सा ले रहीं हैं। ये कंपनियां ग्रेटर नोएडा में करीब 8000 करोड़ रुपये का निवेश करेंगी और 70 हजार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करेंगी। इस ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के जरिए ग्रेटर नोएडा ने फूड प्रोसेसिंग, रोबोटिक्स, हेत्थकेयर व इलेक्ट्रॉनिक्स की तरफ भी कदम बढ़ा दिया है। इससे यहां निवेश व रोजगार के नए आयाम बनेंगे।
उत्तर प्रदेश में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने के मकसद से प्रदेश सरकार आगामी 3 जून को ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन कर रही है। जमीन लेकर अपना इकाई स्थापित करने जा रहीं देश-विदेश की तमाम कंपनियां इसमें हिस्सा ले रही हैं। नोएडा, ग्रेटर नोएडा व यमुना प्राधिकरण एरिया में जमीन प्राप्त कर इकाई लगाने जा रहीं कंपनियां भी इसमें हिस्सा ले रहीं हैं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ दीप चंद्र ने बताया कि ग्रेटर नोएडा से 44 कंपनियां इस कार्यक्रम में हिस्सा ले रहीं हैं। इनमें यशोदा हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, शारदा हॉस्पिटल का ट्रॉमा सेंटर, इंद्र प्रस्थ गैस लिमिटेड, लुलु ग्रुप का फूड प्रोसेसिंग पार्क, प्रमुख रोबोटिक्स निर्माता कंपनी एडवर्ब टेक्नोलॉजी जैसी नामचीन कंपनियों शामिल हैं। यही नहीं, *ग्रेटर नोएडा कोरिया व कई अन्य देशों की कंपनियों के लिए औद्योगिक निवेश का गढ़ बन गया है। सैमक्वांग इंडिया लिमिटेड, स्टेरियोन इंडिया लिमिटेड, ड्रीम -टेक इलेक्ट्रॉनिक्स, एलेनटेक इंडिया लिमिटेड जैसी विदेशी कंपनियां यहां बढ़-चढक़र निवेश कर रहीं हैं।* ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ सुरेंद्र सिंह ने शुक्रवार को अपने अधीनस्थों के साथ बैठक कर इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए तैयारियों की समीक्षा की। प्राधिकरण ने ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में हिस्सा लेने वाली इन कंपनियों की सूची शासन को भेज दी है। कार्यक्रम में प्राधिकरण के सभी वरिष्ठ अधिकारीगण हिस्सा लेंगे।
युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार मिल सकेगा रोजगार ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण सीईओ सुरेंद्र सिंह ने बताया कि औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण लगतार प्रयास कर रहा है। प्राधिकरण ने जिन कंपनियों को जमीन आवंटित की है, वे अपनी इकाई शीघ्र स्थापित कर सकें, इसके लिए हर संभव कोशिश कर रहा है, ताकि रोजगार का सृजन हो। यहां के युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार मिल सके। ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में शामिल होने वाली कंपनियों की सूची शासन को भेज दी गई है।
Bday Spl: जिस लड़की से खूब लड़ते-झगड़ते थे Ramcharan, उसी से हो गया...
परिणीति संग जल्द शादी के बंधन में बंधेंगे Raghav Chadha, रोका की...
Dostana 2 में कार्तिक को रिप्लेस करेगा या एक्टर, तब्बू से है खास...
Bhojpuri एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे ने किया Suicide, वाराणसी के होटल में...
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पर बनने जा रही फिल्म, प्रोड्यूसर ने...
Alia Bhatt ने Jr NTR के बच्चों के लिए भेजा यह खास तोहफा, एक्टर ने...
PICS: कियारा ने फिल्म RC15 की टीम के साथ सेलिब्रेट किया Ram Charan का...
Bday Spl: जब 56 साल की उम्र में बेेटे के खातिर Prakash Raj ने की थी...
अब बिनी High Heels के छोटी हाइट वाली लड़कियां लगेंगी लंबी, पढ़ें ये...
जब सभापति ने AAP नेता राघव चड्ढा से लिए मजे, कहा- 'आप सोशल मीडिया पर...