Monday, Jun 05, 2023
-->
5.5 lakh corona cases will be in delhi till july 31st manish sisodia kmbsnt

जुलाई के अंत तक दिल्ली में होंगे कोरोना के 5.5 लाख मामले- मनीष सिसोदिया

  • Updated on 6/9/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कारण गंभीर होती स्थिति पर आज राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक हुई। इस बैठक में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने भाग लिया। इस मीटिंग में सिसोदिया ने दिल्ली वालों के लिए अस्पताल रिजर्व करने का मामला उठाया, जिसे एलजी अनिल बैजल ने पलट दिया है। उनका कहना है कि यही हालात रहे तो जुलाई अंत तक दिल्ली में स्थिति भायवह होगी। 

सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में 15 जून तक, 44,000 मामले होंगे और 6,600 बेड्स की आवश्यकता होगी। 30 जून तक हम 1 लाख मामले पहुंच जाएंगे और 15,000 बेड्स की आवश्यकता होगी। 15 जुलाई तक 2.25 लाख मामले होंगे और 33,000 बेड्स की जरूरत होगी। 31 जुलाई तक, 5.5 लाख मामलों की उम्मीद है और 80,000 बेड्स की आवश्यकता होगी। की आवश्यकता होगी। 

दिल्ली में कोरोना का कम्युनिटी स्प्रेड शुरू, केंद्र घोषणा करे- सत्येंद्र जैन

बढ़ते संक्रमण के कारण लिया था अस्पताल रिजर्व रखने का फैसला
डिप्टी सीएम सिसोदिया ने कहा कि हमारी कैबिनेट इसलिए अस्पतालों को दिल्ली वालों के लिए ही रिजर्व रखने का फैसला लिया था, क्योंकि दिल्ली में आने वाले समय में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने वाले हैं। उन्होंने कहा कि जब मैंने एलजी अनिल बैजल से पूछा कि उन्होंने अस्पताल दिल्ली वालों के लिए रिजर्व रखने का फैसला क्यों पलटा तो उन्होंने इसका कोई जवाब नहीं दिया। 

CM केजरीवाल के घर पर हुआ उनका कोरोना टेस्ट, रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो इन सबकी होगी जांच

दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 30 हजार के करीब
बता दें कि दिल्ली सरकार ने फैसला लिया था कि कोरोना काल तक दिल्ली के सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में केवल दिल्ली के लोगों का ही इलाज होगा। बाहर के लोग यहां इलाज नहीं करा सकेंगे। लेकिन एलजी अनिल बैजल ने केजरीवाल सरकार का फैसला पलट दिया और ऐलान किया कि किसी भी राज्य के मरीज का इलाज करने से अस्पताल मना नहीं करेंगे। दिल्ली में इस समय कोरोना के 29943 मामले हैं। वहीं अब तक कोरोना की चपेट में आने से 874 लोगों की जान जा चुकी है। 

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें

comments

.
.
.
.
.