Wednesday, Mar 29, 2023
-->
5 killed in car and container collision on yamuna expressway sohsnt

यमुना एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा, कार और कंटेनर की टक्कर में जिंदा जले 5 लोग

  • Updated on 12/22/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh) के यमुना एक्सप्रेस-वे (Yamuna expressway) पर एक दिल दहला देने वाली सड़क हादसे की खबर सामने आई है, जहां कार और कंटेनर के बीच जोरदार टक्कर होने से कार के अंदर सवार 5 लोगों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। अब तक मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस घटनास्थल पर पहुंच आगे की जांच कर रही है। 

हाथरस केस में CBI ने UP पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप, देरी से लिया बयान

आगरा के एसएसपी ने कही ये बात
यमुना एक्सप्रेसवे पर हुए इस भीषण सड़क हादसे के संबंध में जानकारी देते हुए आगरा के एसएसपी (SSP) बबलू कुमार ने बताया कि, 'आज सुबह 4:30 बजे के आस-पास यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक कार की एक कंटेनर से टक्कर होने से कार में आग लग गई। जिसकी वजह से कार में सवार 5 लोगों की मौत हो गई है। इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

सब्जी बेचता था 8वीं का छात्र, जरा सी टक्कर पर बाइकसवारों ने की डंडे से पिटाई, हुई मौत

आगरा के जिलाधिकारी ने कही ये बात
इसके साथ ही आगरा के जिलाधिकारी (DM) प्रभु एन सिंह ने मामले की अधिक जानकारी देते हुए कहा कि, खंदौली में आज तड़के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर कंटेनर और कार के बीच टक्कर होने से होने के बाद आग लगने से कार में सवार पांच लोग जिंदा जल गए। उन्होंने कहा "हम पीड़ितों के परिजनों के पास पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं, फिलहाल, ट्रक ड्राइवर मौके से फरार  है, जिसकी तलाश जारी है।

आठवले बोले- प्रदर्शन की वजह से कृषि कानूनों को वापस लिया तो लोकतंत्र पड़ जाएगा खतरे में    

मदद के लिए आवाज लगाते रहे लोग
मौके पर मौजूद चश्मदीदों का कहना है कि हादसा इतना भीषण था कि लोगों को संभलने तक का मौका नहीं मिला। कार में बैठे लोग मदद के लिए आवाज लगाते रहे लेकिन आग की लपटों से घिरी कार के पास जाने की किसी की हिम्मत नहीं हुई। लोगों ने बताया कि मौके पर दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने में भी काफी देर हो गयी।

नोएडा: यमुना एक्सप्रेस-वे पर यूपी रोडवेज की बस में ट्रक ने मारी टक्कर, 17 यात्री घायल

आगरा के खंदौली इलाके  में हुआ हादसा
दरअसल, ये भीषण सड़क हादसा विपरीत दिशा से आ रहे एक कंटेनर के कार में टकराने के बाद हुआ। मिली जानकारी के अनुसार ये सभी कार सवार लखनऊ के रहने वाले बताए जा रहे हैं। ये सभी लोग कार में सवार होकर दिल्ली जा रहे थे। ये सड़क हादसा उस समय हुआ जब कार यमुना एक्सप्रेस-वे पर आगरा के खंदौली इलाके में हुआ। 

यहां पढ़े अन्य बड़ी खबरें...

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.