Friday, Mar 31, 2023
-->
50 percent patients found positive in antigen test missing in delhi kmbsnt

दिल्ली: रैपिड एंटीजन टेस्ट किट से जांच में कोरोना पॉजिटिव मिले 50 प्रतिशत मरीज लापता

  • Updated on 6/24/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली में रैपिड एंटीजन टेस्ट किट से जिन लोगों की कोरोना जांच की गई उनमे से 50 प्रतिशत लोग लापता बताए जा रहे हैं। मदन मोहन मालवीय अस्पताल में  कोरोना जांच में पॉजिटिव पाए गए लोग लापता हैं। इन लोगों ने अस्पताल के रजिस्टर में जो नाम व पता लिखवाया है वो भी गलत बताया जा रहा है।

इन मरीजों को पकड़ने गई पुलिस ने इस बात की जानकारी अस्पताल प्रशासन को दी है। अब डॉक्टरों को ये डर है कि ये मरीज अपने परिवार और आस-पास के लोगों में संक्रमण को फैला रहे हैं। एंटीजन सिस्टम में OTP नियम लागू न होने के कारण इन मरीजों ने गलत नाम व पता दे दिया है।

दिल्ली का कोविड रिस्पॉन्स प्लान तैयार, 6 जुलाई तक हर घर की होगी स्क्रीनिंग

250 लोगों का कोरोना टेस्ट
अस्पताल के एक वरिष्ठ डॉक्टर का कहना है कि रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए जो लो अस्पताल में आए उन्होंने अपना फोन नंबर तक गलत दिया। जब रिपोर्ट में वो लोग संक्रमित पाए गए तो उनको फोन किया गया, जिसके बाद उनका नंबर फर्जी होने की जानकारी मिली। वहीं जब पुलिस रजिस्टर में दर्ज किए गए उनके पते पर गई तो वो पता भी गलत निकला। 

डॉक्टर ने बताया कि रविवार को अस्पताल में 250 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया, जिसमें से 14 लोग संक्रमित पाए गए। इनमें से 06 लोगों ने अपना नाम और पता गलत बताया है। बताया जा रहा है कि जब से एंटीजन टेस्ट शुरू हुआ है तब से जांच कराने वाले 40-50 फीसदी लोगों का पता नहीं लग पा रहा है। 

कोरोना से जंग: LNJP में 200 मरीजों पर होगा प्लाज्मा थेरेपी ट्रायल, मिली अनुमति

नौकरी जाने के डर दिया गलत पता!
डॉक्टर ने बताया कि जो लोग जांच कराने आए वो निचले मध्यमवर्गीय परिवारों से आते हैं। माना जा रहा है कि क्वारंटीन के डर के कारण उन्होंने अपना पता गलत दिया है। अगर वो क्वारंटीन होते हैं तो उनको अपने काम से छुट्टी लेनी होगी या उनको नौकरी से हाथ भी धोना पड़ सकता है। डॉक्टरों का कहना है कि RT-PCR टेस्ट की तरह रैपिड एंटीजन टेस्ट में भी OTP की व्यवस्था लागू की जानी चाहिए।  

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें-

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.