Tuesday, Oct 03, 2023
-->
51-new-corona-cases-in-24-hours-in-maharashtra-police-total-infected-cases-cross-1800-prshnt

महाराष्ट्र पुलिस में 24 घंटे में 51 नए कोरोना केस, कुल संक्रमित मामले 1800 पार

  • Updated on 5/25/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है, यहां आम जनता के साथ पुलिस विभाग के कर्मचारी भी तेजी से कोरोना का शिकार हो रहे हैं। पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र पुलिस में कोरोना वायरस से 51 नए मामले सामने आए हैं इसके साथ ही राज्य में कोरोना से पुलिसकर्मियों के संक्रमित होने की संख्या 1800 के पार चली गई है। महाराष्ट्र में अब तक कुल 1809 पुलिस डिपार्टमेंट के लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, इनमें से 194 मामले में ऑफिसर शामिल है, जबकि बाकी 1615 पुलिस वाले शामिल है।

घरेलू उड़ानों को लेकर ये हैं स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा दिशा निर्देश, ना करें अनदेखी

कोरोना के कारण 18 पुलिसवालों की मौत
इतना ही नहीं अब तक कोरोना वायरस के कारण राज्य में 18 पुलिसवालों की मौत हो चुकी है। वहीं 678 पुलिसकर्मी इस बीमारी को मात देकर ठीक हो चुके हैं। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस तेजी से अपने पैर पसार रहा है। कोरोना वायरस से अब तक 50,231 लोग संक्रमित हो चुके हैं इसमें 33,996 मामले सक्रिय हैं और इस खतरनाक वायरस से मरने वालों की संख्या 1,635 हो चुकी है जबकि 14,600 लोग इस वायरस को मात देने में कामयाब हो गए हैं।

CDS बिपिन रावत एक साल तक PM Cares fund में दान करेंगे इतनी रकम, अधिकारी ने दी जानकारी

नेता भी कोरोना की चपेट में
बता दें कि कोरोना संकट के बीच देशभर में पुलिसकर्मी लगातार ड्यूटी पर लगे हुए हैं, ऐसे में अफसरों का करोना की चपेट में आना सामान्य हो गया है, वहीं कोरोना वायरस के मामले महाराष्ट्र में लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पुलिस के अलावा नेता भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं, महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चह्वाण भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

वहीं इससे पहले कांग्रेस नेता संजय झा भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे, हालांकि उनमें कोरोना के लक्षण कम था इसलिए उन्हें घर पर ही रहने की सलाह दी गई थी।

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.