Monday, Jun 05, 2023
-->
52-lakh-samples-tested-till-11th-june-in-india-djsgnt

पिछले 24 घंटे में डेढ़ लाख लोगों का हुआ कोरोना टेस्ट, देशभर में आंकड़ा पहुंचा 52 लाख

  • Updated on 6/11/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। कोरोना वायरस का कहर थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है। आए दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। इसी बीच देशभर में लगातार टेस्टिंग को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। हालांकि आईसीएमआर ने दावा किया है पिछले 24 घंटे के भीतर 1,51,808 लोगों की कोरोना टेस्ट की गई है। नए टेस्टिंग के बाद 11 जून के सुबह 9 बजे तक कुल 52 लाख 13 हजार 140 लोगों की टेस्टिंग हो चुकी है। 

नहीं थम रहा है कोरोना का कहर
देशभर में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। सर्वाधिक कोरोना संक्रमण के मामलों में भारत 5वें स्थान पर है। यहां अब तक 2.87 लाख से अधिक लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। ताजा आंकड़ों के मुताबिक इस वक्त देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,87,155 है। वहीं इस वायरस की  चपेट में आने के कारण 8,107  लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। राहत की बात ये है कि 1,40,979  लोग इस वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं। देश में इस वक्त कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 1,38,054 है। 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया

महाराष्ट्र में 46,087 सक्रिय मामले
वहीं पूरा महाराष्ट्र राज्य की बात करें तो यहां पर कोरोना संक्रमितों की संख्या 94,041 हो गई है। इस समय यहां पर सक्रिय मामलों की संख्या 46,087 है। वहीं 44,516 लोग वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं। यहां अब तक 3,438 लोग कोरोना की चपेट में आने के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं।

सुब्रमण्यम स्वामी के ट्वीट पर उठ रही दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग

मुंबई में संक्रमण की संख्या 52 हजार पार
महाराष्ट्र में इस समय सबसे अधिक प्रभावित मुंबई है। मुंबई ने कोरोना संक्रमण के मामलों में चीन के वुहान को पीछे छोड़ दिया है। यहां संक्रमितों की संख्या 52,667 पहुंच गई है। यहां पर अब तक 1857 लोगों की जान जा चुकी है। हालांकि रातह की बात ये है कि यहां पर 23,694 लोग कोरोना वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं। मुंबई में इस वक्त सक्रिय मामलों की संख्या 27,116 है। 

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी खबरें

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.