Friday, Sep 29, 2023
-->

भारत की बढ़ेगी ताकत, जब INS विक्रमादित्य पर तैनात होंगे 57 फाइटर प्लेन

  • Updated on 7/29/2017

Navodayatimes

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। INS विक्रमादित्य पर 57 फाइटर प्लेन तैनात होंगे। फिलहाल, INS विक्रमादित्य पर 26 मिग 29K और 10 कामोव KA-31 हेलीकॉप्टर तैनात हैं, लेकिन इंडियन नेवी चाहती है कि आने वाले तीन सालों में पर फाइटर प्लेन भी राज करे, ताकि दुश्मनों का सफाया किया जा सके। इंडियन नेवी ने इन प्लेन्स की खरीदी के लिए 75,000 करोड़ रुपए रखे हैं और इंडियन नेवी चाहती है कि ये प्लेन्स भारत में ही बने। 

अमेरिका के खिलाफ उत्तर कोरिया ने फिर किया 'मिसाइल परीक्षण'

इंडियन नेवी ने इसके लिए राफेल, साब-सी-ग्रिफेन और F-18 जैसे फाइटर जेट बनाने वाली कंपनियों को बुलाया है और कहा है कि वो अपनी उपयोगिता साबित करें और बताएं कि उनके प्लेन्स की तैनाती INS विक्रमादित्य पर क्यों की जाए?

इतना ही नहीं, इन फाइटर प्लेन को ट्रायल के लिए भी बुलाया गया है। इनका ट्रायल INS विक्रमादित्य के होमबेस कर्नाटक में किया जाएगा। बता दें कि INS विक्रमादित्य कीव क्लास का सोवियत रूसी जमाने का विमान वाहक पोत है, जिसे भारत ने रूस से खरीद लिया है। ये 45,000 टन वजनी है और अकेले किसी भी युद्ध का पासा पलट सकता है। 

गोला बारूद ही नहीं सेना में 52 हजार जवानों-अफसरों की भी है कमी

बता दें कि INS विक्रमादित्य पर रूसी मिग 29K विमानों की तैनाती है, लेकिन नेवी को आए दिन तकनीकी खामियों की वजह से परेशान का सामना करना पड़ता है। इसीलिए वो डबल सीटर लाइट कॉम्बैट फाइटर प्लेन खरीदने के लिए पश्चिमी देशों की कंपनियों को ट्रायल के लिए बुला रही है, ताकि INS विक्रमादित्य पर उन प्लेन्स की तैनाती के लिए बाद में कोई दिक्कत न आए।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.