Monday, Oct 02, 2023
-->
6 year old child registered name in guinness world record

6 साल का बच्चा बना दुनिया का सबसे छोटा कंप्यूटर प्रोग्रामर, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराया नाम

  • Updated on 11/12/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। गुजरात (Gujarat) के अहमदाबाद (Ahmedabad) में महज 6 साल के एक बच्चे ने अपने हुनर का बेहतरीन परिचय देते हुए दुनियाभर के सॉफ्टवेयर इंजीनियरों को हैरान कर दिया है। दरअसल, अरहम ओम तल्सानिया (Arham Om Talsania) ने पायथन प्रोग्रामिंग भाषा की परीक्षा को पास कर गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया है। तल्सानिया से पहले ये रिकॉर्ड पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश छात्र मुहम्मद हमजा (7) के नाम था, लेकिन अब तल्सानिया ने ये रिकॉर्ड तोड़ दिया है और एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

ममता के राइट हैंड कर सकते हैं बगावत! कैबिनेट बैठक से नदारद होने पर मिल रहा अंदेशा


अरहम ने 6 साल की उम्र मे अपने नाम किया रिकॉर्ड
अरहम ओम की उम्र 6 साल है और वे दूसरी कक्षा के छात्र हैं। इतनी छोटी उम्र में उन्होंने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा पूरे देश को गौरवान्वित कर दिया है। जानकारों का कहना है कि ये परीक्षा बहुत ही कठिन होती है। बड़े-बड़े इंजीनियरों के इस परीक्षा को उत्तीर्ण कर पाना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में अरहम का ये टैलेंट काबिले तारीफ है। 

बिहार में महागठबंधन की हार पर मुनव्वर राना ने किया ट्वीट, कही ये बात

पायथन पर काम करते हैं अरहम के पिता
अरहम से जब मीडिया ने सवाल किया कि उन्हें ये किसने सिखाई तो अरहम ने जवाब देते हुए कहा कि,'मेरे पिता ने मुझे कोडिंग सिखाई है। जब मैं 2 साल का था तभी मैंने टैबलेट का उपयोग करना शुरू कर दिया था। 3 साल की उम्र में मैंने आईओएस (iOS) और विंडोज के साथ गैजेट्स खरीदे। बाद में मुझे पता चला कि मेरे पिता पायथन पर काम कर रहे थे।

बिहार की नई सरकार के सामने कई महत्वपूर्ण चुनौतियां, करने होंगे आर्थिक मोर्चे पर विशेष प्रयास

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड का मिला सर्टिफिकेट
अरहम ओम तल्सानिया ने आगे कहा, 'जब मुझे पायथन से मेरा सर्टिफिकेट मिला, तब मैं छोटे गेम बना रहा था। कुछ समय के बाद उन्होंने मुझसे काम के कुछ सबूत भेजने के लिए कहा। कुछ महीनों के बाद उन्होंने मुझे मंजूरी दे दी और मुझे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट मिला।'

WHO ने की PM मोदी की तारीफ, कोरोना से निपटने की कोशिशों में भारत आगे

बिजनेस इंटरप्रेन्योर बनना चाहते हैं अरहम
मीडिया ने जब अरहम से पूछा कि वे बड़े होकर क्या बनना चाहते हैं तो उन्होंने बताया कि वह एक बिजनेस इंटरप्रेन्योर बनना चाहते हैं और सबकी मदद करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, 'मैं एक बिजनेस इंटरप्रेन्योर बनना चाहता हूं और सब की मदद करना चाहता हूं। मैं कोडिंग के लिए ऐप, गेम और सिस्टम बनाना चाहता हूं, और जरूरतमंदों की मदद भी करना चाहता हूं।'

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.