Monday, Oct 02, 2023
-->
600-artist-including-naseeruddin-shah-appealed-to-vote-against-hatred-and-fanaticism

नसीरुद्दीन समेत 600 कलाकारों ने की नफरत के खिलाफ वोट देने की अपील

  • Updated on 4/5/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड फिल्म निर्माताओं के बाद अब थिएटर कलाकारों ने भी लोगों से बीजेपी को वोट ना देने की अपील की है। थिएटर के 600 से अधिक कलाकारों ने गुरुवार को एक संयुक्त बयान जारी कर कहा कि इस बार जनता नफरत और कट्टरता के खिलाफ वोट दे। अपने निवेदन में कलाकारों ने जनता से प्यार, दया, और सामाजिक न्याय के लिए वोट करने कि अपील की है। थिएटर कलाकारों की इस अपील को बीजेपी के खिलाफ वोट करने की अपील के तौर पर देखा जा रहा है।

आडवाणी ने लोकसभा चुनाव से पहले #BJP नेतृत्व को दिखाया आईना

थिएटर प्रैक्टिशनर्स ऑफ इंडिया के बैनर के तले एक बयान में कहा, 'बीजेपी ने हिंदू कट्टरवादियों को घृणा की राजनीति करने की खुली छूट दे रखी है।'इस लिस्ट में अमोल पालेकर, अनुराग कश्यप, डॉली ठाकोर, लिलेट दुबे, नसीरुद्दीन शाह, अभिषेक मजूमदार, अनामिका हाकसर, नवतेज जौहर, एमके रैना, महेश दत्तानी, कोंकणा सेन शर्मा, रत्ना पाठक शाह और संजना कपूर जैसे कलाकार शामिल हैं। 

अरुण जेटली ने आलोचनाओं के बाद इलेक्शन बांड का किया बचाव

इससे पहले देश के 210 लेखकों ने घृणा की राजनीति के खिलाफ वोट देने  की बात कही थी। ये बयान देने वालों में अरुंधति रॉय, आनंद तेलतुबंड़े, नयनतारा सहगल और रोमिला थापर जैसे लेखकों के नाम शामिल थे। अपील पर हस्ताक्षर करने वाले 210 लेखकों ने कहा था, ‘आगामी लोकसभा चुनाव में देश चौराहे पर खड़ा है।

SC, CJI का पद Public Authority है या नहीं? कोर्ट ने रखा फैसला सुरक्षित

हमारा संविधान सभी नागरिकों को समान अधिकार, अपने हिसाब से भोजन करने की स्वतंत्रता, प्रार्थना करने की स्वतंत्रता, जीवन जीने की स्वतंत्रता, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और असहमति जताने की आजादी देता है, लेकिन बीते कुछ वर्षों में हमने देखा है कि नागरिकों को अपने समुदाय, जाति, लिंग या जिस क्षेत्र से वे आते हैं, उस वजह से उनके साथ मारपीट या भेदभाव किया जाता है या उनकी हत्या कर दी जाती है।’

राहुल गांधी की वायनाड से उम्मीदवारी को लेकर खफा है वामदल, दागे अहम सवाल

चार महीने पहले 100 से अधिक फिल्मकारों और निर्मांताओं ने भी देश में नफरत की राजनीति के खिलाफ मतदान करने की अपील की थी, जिसमें आनंद पटवर्धन, एसएस शशिधरन, सुदेवन, दीपा धनराज, गुरविंदर सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, कबीर सिंह चौधरी, अंजलि मोंटेइरो, प्रवीण मोरछले देवाशीष मखीजा और उत्सव के निर्देशक और संपादक बीना पॉप नाम शामिल थे।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.