Sunday, Jun 04, 2023
-->
7-hunters-died-in-the-zoo-in-two-and-a-half-years

ढाई साल में 7 शिकारी जानवरों की हुई चिडिय़ाघर में मौत

  • Updated on 3/6/2022

नई दिल्ली। टीम डिजिटल। दिल्ली का चिडिय़ाघर पर्यटकों के लिए हमेशा से आकर्षण में रहा है, यही वजह है कि जबसे चिडिय़ाघर खुला है तबसे रोजाना स्लॉट फुल हो जाता है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की बीते ढाई साल में दिल्ली चिडिय़ाघर के 7 शेर व बाघ जैसे बड़े शिकारी जानवरों की मौत हो चुकी है। 
कंक्रीट सेंट्रल वर्ज में प्लांटर्स लगाने वाला एनडीएमसी बना पहला नगर निकाय : उपाध्याय

गुर्दे की बीमारी से 4 शिकारी जानवरों की हुई मौत
मालूम हो कि चिडिय़ाघर एशियाई शेरों और बंगाल टाइगर्स के संरक्षित प्रजनन में भागीदार रहा है। यही नहीं लगातार नए-नए मेहमानों को दिल्ली चिडिय़ाघर का हिस्सा बनाया जाता है। ऐसे में चिडिय़ाघर की वार्षिक रिपोर्ट 2020-21 के अनुसार 7 में से 4 शिकारी जानवरों की मौत गुर्दे की बीमारी की वजह से हुई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि पिंजरे में कैद रहने वाले शेर, बाघ व अन्य बड़े शिकारी जानवरों में गुर्दे की बीमारी काफी खतरनाक होती है। जिसकी वजह गतिविधियों और कसरत में कमी होना है, जानवर इससे मोटापे का शिकार हो जाते हैं। हालांकि रिपोर्ट कहती है कि इस परेशानी का निवारण करने के लिए जानवरों को अलग-अलग तरह का खाना दिया जाता है और शेर-बाघ जैसे बड़े शिकारी जानवरों के बाड़ों में उनकी गतिविधियों के लिए उपकरण भी लगाए जाते हैं। यही नहीं समय-समय पर उनका स्वास्थ्य जांच भी होती है। 
स्वच्छता और स्वाधिनता पर स्वच्छग्रह का आयोजन

किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले जानेंगे मौत के कारण : राय
दिल्ली चिडिय़ाघर के नए निदेशक धर्मदेव राय ने कहा कि शिकारी जानवरों की मौत पर अभी विस्तृत अध्ययन की जरूरत है। हम उनके वंश और संतति के बारे में अधिक जानने का प्रयास करेंगे और किसी भी निष्कर्ष में पहुंचने से पहले उनकी मौत के कारणों को देखेंगे। 
एनएसयूआई ने किया सीयूसीईटी परीक्षा प्रणाली का विरोध

हेमा व निर्भया को भी मौत ने लीला
चिडिय़ाघर प्रशासन के अनुसार 10 जनवरी को 8 साल की शेरनी हेमा की मौत हो गई थी, जिसकी वजह उसके कई अंगों का काम ना करना था। हेमा को साल 2015 में छत्तीसगढ़ के छतबीर चिडिय़ाघर से लाया गया था जबकि उसका साथी अमन का 9 मई 2021 में दिल का दौरा पडऩे से मौत हुई। जबकि 14 दिसंबर को छह वर्षीय बाघिन निर्भया की मौत दिल काम ना करने की वजह से हुई। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.