नई दिल्ली/टीम डिजिटल। देश दुनिया में कोरोना (Coronavirus) का कहर लगातार जारी है। वहीं उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बीते 24 घंटों में इस जानलेवा वायरस की चपेट में आने से 77 लोगों की मौत हो चुकी। राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5594 हो गई है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को यहां बताया कि पिछले 24 घंटों में राज्य में कोविड-19 के 77 और मरीजों की मौत हो गई।
राज्य में अब तक इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या अब 5594 हो गई है। उन्होंने बताया कि 24 घंटों में कोरोना वायरस के 5656 मरीज ठीक हुए। फिलहाल राज्य में कोविड-19 के 55 हजार 603 मरीजों का उपचार चल रहा है। अब तक 3 लाख 25 हजार 888 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं।
यूपी में PAC के 900 जवानों को बड़ी राहत, CM योगी ने तत्काल प्रमोशन के दिए आदेश
यूपी में कोरोना का रिकवरी रेट 84.19 प्रतिशत प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 के मरीजों के ठीक होने की दर 84.19 फीसद हो गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सैंपलों की कोविड-19 जांच में कोई कमी नहीं होने के बावजूद पिछले करीब 10 दिनों से संक्रमण के नए मामलों में गिरावट आई है। प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में रोजाना डेढ़ लाख से ज्यादा सैंपलों की जांच की जा रही है।
हाथरस में 19 साल की दलित लड़की से हैवानियत, गैंगरेप के बाद काटी जीभ
'मामलों की संख्या सबसे तेजी से घट रही' प्रसाद ने कहा कि हम स्पष्ट देख रहे हैं कि मामलों की संख्या सबसे तेजी से घट रही है लेकिन यही समय सबसे ज्यादा सावधानी बरतने का होता है। उन्होंने बताया कि एक ऐसा दौर आता है जब कोविड-19 संक्रमण के मामलों में तेजी से गिरावट आती है। ऐसे में लोगों के अंदर यह भावना आने लगती है कि यह संक्रमण समाप्त होने वाला है और वे लापरवाही बरतने लगते हैं।
ऐसा होते ही संक्रमण फिर बढ़ने लगता है। ऐसे में लोगों को पहले से भी ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में शनिवार को 1 लाख 57 हजार 710 सैंपलों की जांच की गई और अब तक कुल मिलाकर 9625076 सैंपल जांचे जा चुके हैं।
हरकी पैडी पहुंचे पहलवान, गंगा में मेडल विसर्जित करने से टिकैट ने रोका
पहलवानों का मुद्दा युनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग में भी गूंजा, भारतीय...
पंजाब मंत्रिमंडल का विस्तार: गुरमीत खुडियां, बलकार सिंह बनेंगे मंत्री
अडाणी ग्रुप में विदेशी कंपनियों के निवेश को लेकर कांग्रेस ने साधा...
दिल्ली सेवा अध्यादेश: माकपा ने AAP का समर्थन करने का किया ऐलान
मोदी सरकार नारों और झूठे वादों की बैसाखियों पर चल रही है: जयंत चौधरी
बृज भूषण शरण सिंह के समर्थन में आगे आया अयोध्या के साधुओं का समूह
खरगे का कटाक्ष - मोदी जी, लाल क़िले से महिला सम्मान का लंबा लेक्चर...
दिल्ली मेट्रो ने शुरू की एयरपोर्ट लाइन पर व्हाट्सऐप आधारित टिकट...
वैष्णो देवी जा रही बस के पुल से गिरने पर 10 तीर्थयात्रियों की मौत, 57...