Tuesday, May 30, 2023
-->
77 corona patient died in up within 24 hrs kmbsnt

यूपी में पिछले 24 घंटो में 77 लोगों की कोरोना से मौत, अब तक 5500 से अधिक की गई जान

  • Updated on 9/27/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। देश दुनिया में कोरोना (Coronavirus) का कहर लगातार जारी है। वहीं उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बीते 24 घंटों में इस जानलेवा वायरस की चपेट में आने से 77 लोगों की मौत हो चुकी। राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5594 हो गई है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को यहां बताया कि पिछले 24 घंटों में राज्य में कोविड-19 के 77 और मरीजों की मौत हो गई।

राज्य में अब तक इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या अब 5594 हो गई है। उन्होंने बताया कि 24 घंटों में कोरोना वायरस के 5656 मरीज ठीक हुए। फिलहाल राज्य में कोविड-19 के 55 हजार 603 मरीजों का उपचार चल रहा है। अब तक 3 लाख 25 हजार 888 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं।    

यूपी में PAC के 900 जवानों को बड़ी राहत, CM योगी ने तत्काल प्रमोशन के दिए आदेश

यूपी में कोरोना का रिकवरी रेट 84.19 प्रतिशत
प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 के मरीजों के ठीक होने की दर 84.19 फीसद हो गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सैंपलों की कोविड-19 जांच में कोई कमी नहीं होने के बावजूद पिछले करीब 10 दिनों से संक्रमण के नए मामलों में गिरावट आई है।  प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में रोजाना डेढ़ लाख से ज्यादा सैंपलों की जांच की जा रही है।

हाथरस में 19 साल की दलित लड़की से हैवानियत, गैंगरेप के बाद काटी जीभ

'मामलों की संख्या सबसे तेजी से घट रही'
प्रसाद ने कहा कि हम स्पष्ट देख रहे हैं कि मामलों की संख्या सबसे तेजी से घट रही है लेकिन यही समय सबसे ज्यादा सावधानी बरतने का होता है।  उन्होंने बताया कि एक ऐसा दौर आता है जब कोविड-19 संक्रमण के मामलों में तेजी से गिरावट आती है। ऐसे में लोगों के अंदर यह भावना आने लगती है कि यह संक्रमण समाप्त होने वाला है और वे लापरवाही बरतने लगते हैं।

ऐसा होते ही संक्रमण फिर बढ़ने लगता है। ऐसे में लोगों को पहले से भी ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है।   प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में शनिवार को 1 लाख 57 हजार 710 सैंपलों की जांच की गई और अब तक कुल मिलाकर 9625076 सैंपल जांचे जा चुके हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.