Sunday, Sep 24, 2023
-->
8 jamaati booked chartered plane to flee the country arrested prsgnt

देश से भागने के लिए 8 जमातियों ने बुक कराया था चार्टर्ड प्लेन, हुए गिरफ्तार

  • Updated on 4/11/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली निजामुद्दीन मरकज से मिले कोरोना संक्रमित तबलीगी जमातियों के कारण देश में कोरोना का कहर बढ़ गया है। लेकिन जमातिये इस बढ़ते खतरे को न देखते हुए लगातार देश से भागने या ठिकानों में छिपे रहने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे ही देश छोड़ कर भाग रहे 8 जमातियों को ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन ने पकड़ा है।

बताया जा रहा है कि ये 8 जमातिये इंडोनेशिया भागने की कोशिश कर रहे थे। इन लोगों ने चार्टर्ड विमान बुक कराया था। लॉकडाउन के दौरान किसी भी तरह की एयरलाइन्स सुविधा पर रोक लगी हुई है इसलिए इन लोगों ने विशेष विमान की सुविधा लेने की कोशिश की थी। लेकिन इन्हें अब गिरफ्तार कर लिया गया है और अब इन्हें क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है।

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले हुए 720, पिछले 24 घंटे में 3 की मौत

इस बारे में विदेश मंत्रालय का भी बयान आया है। विदेश मंत्रालय ने कहा है, सभी देशों के लोग बारी-बारी से वापस जा रहे हैं। सबकी स्पेशल फ्लाइट की जा रही है। पिछले हफ्ते इंडोनेशिया की भी जा रही थी तो आठ जमाती पहुंच गए थे। इनको ब्यूरो आफ इमिग्रेशन ने पकड़ा और क्वारंटाइन में ले गए।

बताया जा रहा है कि इन जमातियों ने ट्रेवल एजेंट के माध्यम से चार्टर्ड विमान बुक कराया था। आगे पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि एजेंट ने कितने लोगों को ऐसे बाहर भेजा है या और कितने लोगों ने ऐसी कोशिश के लिए उससे संपर्क किया था। इसके लिए पुलिस की टीम तैयार है और सभी विदेशी जमातियों की एक लिस्ट तैयार कर पुलिस उनकी लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश में जुट गई है।

तबलीगी जमात: घनी आबादी की सुरक्षा को ताक पर रख कर हुआ निजामुद्दीन मरकज का निर्माण

बता दें, दिल्ली मरकज में 67 देशों से 2041 से ज्यादा विदेशी आए थे। जिनमें सबसे ज्यादा चीन, इंडोनेशिया, बांग्लादेश और थाईलैंड के जमातिये शामिल हैं। इसके अलावा देश के दूसरे 18 राज्यों से भी जमात में जुड़ने के लिए लोग आए थे। इन सभी की जांच की जा रही है।

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.