नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कोरोना की दूसरी लहर कंट्रोल में आने लगी है। राजधानी में भी अब संक्रमण के मामलों में तेजी से कमी देखने को मिल रही है। जितनी ज्यादा जांच हो रही है संक्रमण के मामले उतने ही कम सामने आ रहे हैं। दो हफ्ते पहले जब 69 हजार टेस्ट किए जा रहे थे तब 1100 से ज्यादा मामले सामने आ रहे थे। वहीं अब, जब 74 हजार टेस्ट किए जा रहे हैं तब 443 ही संक्रमित मिल रहे हैं।
वहीं संक्रमण के घटते केसों के बारे में कुछ वैज्ञानिकों का कहना है कि दिल्ली में 80 फीसदी आबादी संक्रमित हो चुकी है, इसलिए अब संक्रमण के केस कम मिल रहे हैं। वायरस का प्रसार इसके कारण रुक गया है। आंकड़े बताते हैं कि ज्यादा जांच होने के बावजूद दिल्ली में संक्रमण के मामलों में तीन गुना कमी आई है।
केंद्र सरकार से मंजूरी न मिलने पर केजरीवाल ने कहा- योजना में बदलाव को तैयार
अप्रैल में दूसरी लहर ने मचाया था कहर अप्रैल के महीने में दूसरी लहर ने दिल्ली में कहर मचाया हुआ था। संक्रमण के दैनिक मामले 28 हजार के करीब पहुंच गए थे। वहीं सक्रिय मरीजों की संख्या एक लाख के करीब पहुंच गई थी। दिल्ली की स्वास्थ्य व्यवस्था इस दौरान बुरी तहर चरमराती हुई नजर आ रही थी। ऑक्सीजन की कमी के कारण लोग दम तोड़ रहे थे। अब दूसरी लहर तो काबू में है, लेकिन संभावित तीसरी लहर को दूसरी लहर की अपेक्षा और अधिक खतरनाक बताया जा रहा है।
दिल्ली में थम गया कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में आए महज इतने केस
तीसरी लहर के लिए तैयार हो रही दिल्ली दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि उनकी सरकार अभी से तीसरी लहर की तैयारियों में जुटी है। विशेज्ञों से चर्चा के बाद अनुमान है कि तीसरी लहर में अधिकतम दैनिक मामले 37 हजार तक पहुंचेंगे। ऐसे में सरकार इस आंकड़े के हिसाब से दिल्ली को तैयार कर रही है।
हालांकि दैनिक मामलों की पीक इससे भी ऊंची जा सकती है। सरकार का कहना है कि अब इससे अधिक के लिए भी तैयार हैं। दिल्ली की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का काम तेजी से पर है साथ ही सरकार वैक्सीनेशन में तेजी ला रही है, जिससे की अधिक से अधिक लोगों को तीसरी लहर में संक्रमण का शिकार होने से बचाया जा सके।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
ED, CBI जैसी एजेंसियां प्रश्नपत्र लीक मामलों में आरोपियों को पकड़ने...
संजय गांधी अस्पताल लाइसेंस निलंबन के विरोध में कांग्रेस के आंदोलन में...
मुकेश अंबानी के बच्चे रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड में नहीं लेंगे कोई...
Review: रोंगटे खड़े कर देगी सस्पेंस से भरपूर Charlie Chopra, सीरीज...
GST परिषद की 52वीं बैठक का ऐलान, कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
आयकर विभाग ने Startups में निवेश मूल्यांकन के लिए Angel Tax Rules...
RSS प्रमुख मोहन भागवत गुजरात का करेंगे दौरा, कई मुद्दों पर होगी चर्चा
कांग्रेस बोली- सहयोगी दलों को मोदी का डर नहीं है बल्कि उन्हें ED, CBI...
खालिस्तानी चरमपंथियों को ‘पीछे से बढ़ावा दे रहा' है कनाडा
पाकिस्तान: इमरान खान की न्यायिक हिरासत और 14 दिन बढ़ाई गई