Monday, Oct 02, 2023
-->
80 silent courses to be changed in 12 regional languages

12 क्षेत्रीय भाषाओं में बदले जाएंगे 80 मूक कोर्स

  • Updated on 4/22/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद(एआईसीटीई) ने परास्नातक छात्रों और शिक्षकों को स्वयं ऑनलाइन कोर्सों को 12 भारतीय भाषाओं में बदलने के लिए आमंत्रित किया है। एआईसीटीई एक घंटे के कोर्स को क्षेत्रीय भाषा में अनुवाद करने के लिए छात्रों या शिक्षकों को 3500 रुपए पारिश्रमिक भी देगा। साथ ही अनुवादक को प्रोत्साहन सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाएगा।

आईआईटी दिल्ली 23 को आयोजित करेगा साई टेक स्पिन्स का 8वां लेक्चर

परास्नातक छात्र व शिक्षक करेंगे ट्रांसलेशन, एक घंटे का मिलेगा 3500 रुपए पारिश्रमिक 
इस पहल के तहत एआईसीटीई, आईआईटी मद्रास और एनपीटीएल ने 80 मूक ऑनलाइन कोर्सों को 12 क्षेत्रीय भाषाओं बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, तमिल, हिंदी, तेलगू, असमी, उडिय़ा, पंजाबी और उर्दू में बदलने की ठानी है। जिसमें एआईसीटीई 21 कोर्सों को क्षेत्रीय भाषाओं में बदलवा रहा है। इन 21 कोर्सों में 3 कोर्सों का अनुवाद पूरा भी किया जा चुका है।

comments

.
.
.
.
.