Tuesday, Dec 05, 2023
-->
84-405-vacancies-in-central-armed-police-forces-center

केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में 84,405 पद रिक्त : केंद्र

  • Updated on 7/27/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। केंद्र की मोदी सरकार ने बुधवार को राज्यसभा में कहा कि विभिन्न केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) में 84,405 पद रिक्त हैं और उन्हें दिसंबर, 2023 तक भरने का निर्णय लिया गया है। गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विभिन्न केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) में कुल 10,05,779 पद स्वीकृत हैं जिनमें 84,405 पद रिक्त हैं।  

5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी में रिलायंस जियो समेत 4 कंपनियां दौड़ में शामिल

    राय ने कहा कि सबसे अधिक 29,985 पद केन्द्रीय रिकार्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में खाली हैं जबकि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में 19,254 पद और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) में 11,402 पद खाली हैं। इसके अलावा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) में 10,918, असम राइफल्स में 9,659 और भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) में 3,187 रिक्तियां हैं।
गुजरात में जहरीली शराब पीने से 55 लोगों की मौत, केजरीवाल ने उठाए सवाल

उन्होंने बताया कि सरकार ने सीएपीएफ में मौजूदा रिक्तियों को दिसंबर, 2023 तक भरने का निर्णय लिया है और कांस्टेबल (सामान्य ड्यूटी) के 25,271 पदों को भरने के लिए पहले ही परीक्षा आयोजित की जा चुकी है।  राय ने कहा कि सरकार ने सीएपीएफ में रिक्तियों को शीघ्र भरने के लिए कई अतिरिक्त उपाय भी किए हैं जिनमें कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) के पद हेतु वाॢषक भर्ती के लिए कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं।   

क्या कार्यपालिका न्यायपालिका को छोटा बच्चा समझती है: हाई कोर्ट

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.