Friday, Mar 24, 2023
-->
99 percent medical students who returned from abroad stuck in the middle:  congress tharoor

थरूर के निशाने पर मांडविया, बोले- विदेशों से लौटे 99 फीसदी मेडिकल छात्र मझधार में

  • Updated on 8/31/2022

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कांग्रेस सांसद शशि थरूर को पत्र लिखकर सूचित किया है कि कोविड या रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण भारत लौटे ऐसे एमबीबीएस छात्रों को विदेशी चिकित्सा स्नातक (एफएमजी) परीक्षा के लिए अनुमति दी जाएगी जिन्होंने 30 जून तक डिग्री प्राप्त कर ली है। थरूर ने मांडविया के पत्र की प्रति ट््िवटर पर पोस्ट करते हुए दावा किया कि Þइससे 99 प्रतिशत छात्र बीच मझधार में फंस गए हैं।’’ मांडविया के पत्र में कहा गया है कि विदेशी चिकित्सा स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण होने के बाद छात्रों को मौजूदा एक वर्ष के बदले दो साल के लिए अनिवार्य आवर्ती चिकित्सा इंटर्नशिप (सीआरएमआई) का पालन करना होगा।    

अंतररराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, अवैध सॉफ्टवेयर से खरीदे 28 करोड़ रूपये के रेल टिकट

  •  

  थरूर ने ट््वीट किया, 'यूक्रेन से सुरक्षित निकाले गए भारतीय मेडिकल छात्रों की परेशानी का मुद्दा उठाए जाने के बाद उसके जवाब में मुझे अभी-अभी स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया का यह पत्र मिला। मुझे आशंका है कि 99 प्रतिशत छात्र बीच मझधार में फंस जाएंगे।’’ थरूर ने ट््वीट के साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का पत्र भी पोस्ट किया।

सोनिया गांधी की मां का निधन, प्रधानमंत्री समेत कई नेताओं ने दुख जताया

    मांडविया ने अपने पत्र में कहा कि उन्होंने देश की शीर्ष चिकित्सा नियामक संस्था राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) के परामर्श से मामले पर विचार किया। उन्होंने कहा कि विदेशी मेडिकल छात्र / स्नातक या तो 'स्क्रीनिंग टेस्ट रेगुलेशन, 2002Þ या Þविदेशी चिकित्सा स्नातक लाइसेंस विनियम, 2021' के अंतर्गत आते हैं।     

बिहार में नीतीश कुमार के साथ KCR ने ‘‘भाजपा मुक्त भारत’’ का किया आह्वान 

उन्होंने कहा कि भारतीय चिकित्सा परिषद कानून, 1956 और राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग कानून, 2019 में किसी भी विदेशी चिकित्सा संस्थान के मेडिकल छात्रों को भारतीय मेडिकल कॉलेजों में समायोजित करने या स्थानांतरित करने का कोई प्रावधान नहीं हैं।       

गुजरात के सूरत में AAP नेता पर हमला, पार्टी ने BJP को ठहराया दोषी 

पत्र में कहा गया है कि उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के अनुसरण में, एनएमसी ने 28 जुलाई को एक सार्वजनिक नोटिस में एक योजना घोषित की जिसके तहत उन छात्रों को विदेशी चिकित्सा स्नातक परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी जिन्होंने 30 जून तक संस्थान द्वारा पाठ्यक्रम या डिग्री पूरा करने का प्रमाण पत्र प्राप्त कर लिया है।      

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.