Thursday, Nov 30, 2023
-->
a-dolls-house-drama-will-be-staged-in-nsd-from-26

एनएसडी में 26 से शुरू होगा ए डॉल्स हाउस नाटक का मंचन 

  • Updated on 5/24/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय(एनएसडी) में 26 मई से हेनरिक लिब्सन द्वारा लिखित ए डॉल्स हाउस नाटक का मंचन किया जाएगा। यह नाटक मंचन अमितेश ग्रोवर के निर्देशन में आयोजित होगा। जिसमें अंतिम वर्ष के छात्र प्रस्तुति देंगे। भगवानदास रोड स्थित एनएसडी के अभिमंच सभागार में आयोजित होने वाले इस नाटक के लिए दर्शकों को 2 घंटे पहले एडएसडी रिसेप्शन से टिकट प्राप्त करनी होंगी।

नारीवाद पाश्चात्य की अवधारणा नहीं : प्रो. शांतिश्री

26 से 29 7.30 बजे से और 27 से 29 दोपहर 3.30 बजे होगा नाटक का मंचन 
12 वर्ष से ऊपर की आयु के सभी व्यक्ति यह नाटक देख सकते हैं। एनएसडी पदाधिकारी ने बताया कि 26, 27, 28 और 29 मई को शाम 7 बजे इस नाटक का मंचन होगा। 27 मई से 29 मई तक नाटक को दोपहर 3.30 बजे से भी आयोजित किया जाएगा।

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.