Thursday, Jun 01, 2023
-->
a-man-named-iqbal-wating-for-his-wife-reshma-who-was-kidnapped-by-her-family

एक अनोखी प्रेम कथा: जिसमें पत्नी की वापसी का इंतजार कर रहा है इकबाल

  • Updated on 2/5/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। लव मैरिज से जुड़ी कहानियों के बारे में तो हम अक्सर सुनते ही आ रहे है लेकिन आप एक ऐसी कहानी के बारे में नहीं जानते होंगे जिसमें 28 वर्षिय एक पति ( इकबाल चौधरी) कई महीनों से अपनी 23 वर्षिय पत्नि  (रेशमा) का इंतजार कर रहा है। इकबाल चौधरी का आरोप है कि नवी मुंबई के वाशी इलाके दिसंबर में चार लोगों ने उन्हें मारा और बाद में उसकी पत्नी का अपहरण कर लिया। 

कानपुर: मासूम को 11वीं मंजिल से फेंकने के बाद मां की ने आत्महत्या, सामने आई ये वजह

उस घटना के बाद से आज तक वो अपनी पत्नी के लौटने का इंतजार कर रहे है। इंतजार भी ऐसा की वो कभी अपमे फोन स्विच ऑफ नहीं होने देते। वो लगातार इस उम्मीद से अपनी पत्नि फोन करते है कि शायद वो कभी किसी दिन फोन उठा ले।
अपनी पत्नी की वापसी के लिए इकबाल ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की हुई है। इसके बाद 22 जनवरी को रेशमा कोर्ट पहुंची लेकिन कोर्ट में रेशमा ने अपरहण की बात खारिज करते हुए कहा कि वो अपनी मर्जी से अपने माता पिता के पास गई थी और एक हफ्ते बाद ही अपने ससुराल लौट आई थी। लेकिन इसके बाद भी चौधरी को अपनी पत्नि की वापसी की इंतजार है। चौधरी का मानना है कि रेशमा के परिवार ने उसका अपहरण किया था, क्योंकि दोनों ने अंतर धर्म विवाह किया है। 

दिल्ली: अंकित की सरेराह हुई गला रेत कर हत्या, जानिए घटना से जुड़ी 10 बातें

इकबाल ने कहा कि रेशमा को अगवा करने से पहले उसके परिवार ने 17 दिसंबर को दोनों पर हमला किया था। इकबाल का कहना है कि 24 दिसंबर को रेशमा ने अपने पति को फौन कर जानकारी दी की उसके परिवार वालों ने उसे अगवा कर केरल में रखा हुआ है। इसके बाद जब इकबाल ने पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाने की कोशिश की तो उसे उसमें भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसके बाद ही अकबाल ने हाईकोर्ट में याचिका दयार की थी।     


 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.