Saturday, Jun 03, 2023
-->
a-program-on-indic-manuscripts-in-japan-at-national-mission-for-manuscripts

राष्ट्रीय पाण्डुलिपि मिशन में इन्डिक मैनुस्क्रिप्टस इन जापान विषय पर एक कार्यक्रम

  • Updated on 3/2/2023

नई दिल्ली। नवोदय टाइम्स। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) के अन्तर्गत राष्ट्रीय पाण्डुलिपि मिशन द्वारा तत्वबोध व्याख्यान-माला के अन्तर्गत इन्डिक मैनुस्क्रिप्टस इन जापान विषय पर एक व्याख्यान आयोजित किया गया।

भारत में पाण्डुलिपियों का बहुत बड़ा भंडार : प्रो. शोभा रानी दास
इस अवसर पर मुख्यवक्ता व बुद्धिस्ट स्टडीज, ओतानी विश्वविद्यालय, जापान की प्रो. शोभा रानी दास ने कहा कि भारत में पाण्डुलिपियों का बहुत बड़ा भंडार है जो कि देश की बहुमूल्य संपदा है और इसका सूचीकरण, छायांकन और संरक्षण प्राचीन एवं अर्वाचीन विधि से बहुत ही सुंदर तरीके से किया जा रहा है। इसी प्रकार बुद्धिस्ट स्टडीज, ओतानी विश्वविद्यालय, जापान में भी हस्तलिखित ताड़पत्रों की पाण्डुलिपियां उपलब्ध हैं जिस के रख-रखाव एवं सूचीकरणार्थ की मिशन से सहयोग की आवश्यकता है। अध्यक्षीय उद्वोधन में प्रो. शशिबाला ने कहा कि राष्ट्रीय पाण्डुलिपि मिशन और ओतानी विश्वविद्यालय, जापान        के दरमियान एमओयू से साफ़ पता चलता है कि यह दोनों इंस्टीट्यूशन पाण्डुलिपियों को लेकर बहुत गंभीर हैं । मिशन के निदेशक डॉ. अनिर्बाण दास ने कहा कि मिशन के लक्ष्य को हमें प्राप्त करना है तथा भारत की सभी पाण्डुलिपियों तक हमें पहुंचना है ।

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.