Monday, Sep 25, 2023
-->
a student got a package of 1.84 crores in iiit delhi

आईआईआईटी दिल्ली में एक छात्र को मिला 1.84 करोड़ का पैकेज

  • Updated on 6/20/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी(आईआईआईटी) दिल्ली ने 2022 में कैंपस रिक्रूटमेंट में नए बेंचमार्क स्थापित करते किए हैं। मौजूदा बैच के कैं पस प्लेसमेंट में एक छात्र को 1.84 करोड़ रुपए का पैकेज ऑफर किया गया। इसके बाद दूसरे स्थान पर सर्वाधिक पैकेज 54.83 लाख का रहा। भारत में प्लेसमेंट के लिए अधिकतम 47 लाख का ऑफर दिया गया।

कमानी में शास्त्रीय नृत्य से मंच पर जीवंत हुई 4 भारतीय नृत्यांगनाओं की कहानी

आईआईआईटी दिल्ली के कैंपस प्लेसमेंट में गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, लिंक्डइन, क्वालकोम, अमेरिकन एक्सप्रेस, गोल्डमैन सैश, एमजॉन, अडोब, डब्ल्यूडीसी, एचआरटी यूएसए, क्राउड पैड दुबई, फास्ट रीटेलिंग जापान और एमेजन लक्'मबर्ग समेत 140 कंपनियों ने हिस्सा लिया। जिसमें 108 कंपनियों ने छात्रों को 11 से लेकर 47 लाख तक के वेतन पैकेज ऑफर किए। इस मौके पर संस्थान की जनरल मैनेजर ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट रश्मिल मिश्रा ने कहा कि रिक्रूटर्स आईआईआईटी छात्रों की गुणवत्ता को समझते हैं और संस्थान से नियुक्तियां करना चाहते हैं। हमारे छात्रों ने हमारा नाम रौशन किया है और मुझे विश्वास है कि जूनियर बैच भी इसी परम्परा को बनाए रखेंगे।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.