Tuesday, Mar 21, 2023
-->
a youth arrested near rakesh tikets stage albsnt

गाजीपुर बॉर्डर कोे नहीं खाली करा पाई सरकार, देर रात वापस भेजे गए सुरक्षाकर्मी

  • Updated on 1/29/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर हलचल अचानक तेज हो गया है। भारी संख्या में पुलिस बल के मुश्तैद होने के बीच राकेश टिकेत ने किसान आंदोलन खत्म करने की साजिश पर प्रहार किया है। उन्होंने रोते हुए कहा कि देश भर के किसानों को न्याय दिलाने तक वे अपने आंदोलन पर डटे रहेंगे। राकेश टिकैत ने बीजेपी विधायक के धरनास्थल पर पहुंचने पर भी आपत्ति जताई। साथ ही उन्होंने साफ किया कि वे आंदोलन से पीछे नहीं हटेंगे। वहीं राकेश टिकैत ने प्रशासन से बातचीत करने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि यदि बातचीत होगी तो सिर्फ सरकार से होगी।

आंदोलन को बचाने के लिये राकेश टिकैत का आखिरी दांव... खेला इमोशनल कार्ड

इस बीच रालोद नेता अजित सिंह ने राकेश टिकैत और नरेश टिकैत से फोन पर बातचीत की है। उन्होंने आंदोलन से पीछे नहीं हटने का अनुरोध किया है। इस बीच गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस ने धारा 133 लागू कर दिया है। वहीं धारा 144 भी लागू किया गया है। जिसके तहत लोगों को एक जगह एकत्रित पर पाबंदी है। गाजीपुर बॉर्डर पर बस और बज्र वाहन भी तैनात किये गए है।

पूर्व उपराष्ट्रपति ने लिखा- मोदी ने कहा 'मुस्लिमों के लिए किए गए कामों का प्रचार मेरी राजनीति नहीं'

टिकैत ने पानी हटाने जाने पर कहा कि उनके गांव से किसान ट्रैक्टर से पानी लेकर आएंगे तभी वे पानी पियेंगे। उन्होंने कहा कि अभी आंदोलन खत्म नहीं हुआ है। राकेश टिकैत यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि यदि किसान आंदोलन को जबरन खत्म किया गया तो वे आत्महत्या कर लेंगे। उन्होंने साथ ही अनशन करने का भी ऐलान कर दिया है।

किधर जा रहा आंदोलन! टिकैत के सरेंडर नहीं करने से क्या पुलिस करेगी कार्रवाई?

बता दें कि गाजीपुर बॉर्डर  को पूरी तरह किला में तब्दील कर दिया गया है। प्रशासन ने पानी और शौचालय की व्यवस्था को भी हटा दिया है। जिससे नाराज राकेश टिकैत ने कहा कि वे अब पानी भी नहीं पियेंगे। हालांकि टिकैत यह बखूबी समझ रहे है कि उनका जनाधार लगातार कम होता जा रहा है। जिस कारण देखना महत्वपूर्ण होगा कि उनके समर्थकों पर टिकैत के आत्महत्या करने की धमकी का कितना असर दिखता है।

राकेश टिकैत ने सरेंडर की अटकलों को किया खारिज,कहा- लालकिला घटना की हो जांच

दरअसल राकेश टिकैत ने पानी काटने से बिफरते हुए कहा कि उनके गांव से पानी आएगा तभी वे पानी पियेंगे। जिससे गाजीपुर बॉर्डर पर तनाव जारी है। पुलिस चारों तरफ से धरनास्थल को घेर लिया है। हालांकि पुलिस ने राकेश टिकैत से मुलाकात करके धरना स्थल खाली करने को कहा है। लेकिन टिकैत ने जाने से मना कर दिया।

पढ़ें अन्य बड़ी खबरें...

 

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.