नई दिल्ली/टीम डिजिटल। महाराष्ट्र में शुक्रवार को हनुमान चालीसा को लेकर राजनीति तब गर्मा गई जब राज्य के मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा कि आवश्यक वस्तुओं की बढ़ती कीमतों के कारणों के बारे में लोगों को जागरुक करने के लिए लाउडस्पीकर का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। वहीं, एक निर्दलीय विधायक रवि राणा ने मुख्यमंत्री उद्धव से शनिवार को अपने आवास पर हनुमान चालीसा का पाठ कराने को कहा।
अब Twitter को ही खरीदना चाहते हैं टेस्ला के CEO एलन मस्क
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) अध्यक्ष राज ठाकरे के मस्जिदों पर तेज आवाज वाले लाउडस्पीकर बजाने का मुद्दा उठाए जाने के बाद इस बयानबाजी की शुरुआत हुई। राज ठाकरे ने तीन मई से पहले मस्जिदों के ऊपर से लाउडस्पीकर हटाने की मांग की है और शिवसेना के नेतृत्व वाली महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार को चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो मनसे कार्यकर्ता मस्जिदों के बाहर और ऊंचे स्वर में हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे।
सिसोदिया का दावा- हिमाचल में BJP के करीब 1,000 नेता AAP में शामिल होने को तैयार
हनुमान चालीसा के पाठ के मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री और शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने सीधे जवाब देने से परहेज किया और कहा कि कीमतों में वृद्धि जैसे मुद्दों पर चर्चा के लिए लाउडस्पीकर का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। आदित्य ठाकरे ने कहा, ‘‘आवश्यक वस्तुओं की बढ़ती कीमतों के कारणों के बारे में लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए लाउडस्पीकर का इस्तेमाल किया जाना चाहिए।’’
जेएनयू हिंसा : छात्र संघ प्रतिनिधिमंडल ने की कुलपति शांतिश्री से मुलाकात, आइशी असंतुष्ट
इस मुद्दे पर निर्दलीय विधायक राणा ने मुख्यमंत्री ठाकरे से शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर अपने निजी आवास ‘मातोश्री’ में हनुमान चालीसा का पाठ करने को कहा, जिसकी शिवसेना ने आलोचना की। विदर्भ क्षेत्र के बडनेरा से विधायक राणा राज्य की 288 सदस्यीय विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से संबद्ध हैं। राणा ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री ऐसा करने में विफल रहते हैं, तो ‘‘हम मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे’’।
अपने गले में भगवा वस्त्र लपेटे राणा ने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘उद्धव ठाकरे को हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर कल मातोश्री में हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। यदि मुख्यमंत्री (शिवसेना संस्थापक) बालासाहेब ठाकरे के विचारों और ²ष्टिकोण को भूल गए हैं, तो हनुमान चालीसा का पाठ उन्हें इसे याद रखने में मदद करेगा। अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो हम मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे।’’
केजरीवाल बोले- दिल्ली के स्कूलों में उल्लेखनीय सुधार देखने आएंगे पंजाब के सीएम मान
शिवसेना नेता किशोरी पेडनेकर ने मुख्यमंत्री को निशाना बनाने के लिए राणा पर पलटवार किया। मुंबई की पूर्व महापौर पेडनेकर ने कहा, ‘‘हम शिव सैनिक अब भी जीवित हैं। हम आपको मातोश्री आने की चुनौती देते हैं और फिर आप देखेंगे कि शिव सैनिक किस मिट्टी के बने हैं। प्रार्थना घर पर ही की जानी चाहिए।’’ राज ठाकरे शनिवार को पुणे में हनुमान चालीसा पाठ कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
साक्षी हत्याकांडः साहिल ने 15 दिन पहले हरिद्वार से खरीदा था चाकू
शिवाजी के राज्याभिषेक की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में PM मोदी का...
हरकी पैडी पहुंचे पहलवान, गंगा में मेडल विसर्जित करने से टिकैट ने रोका
पहलवानों का मुद्दा युनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग में भी गूंजा, भारतीय...
पंजाब मंत्रिमंडल का विस्तार: गुरमीत खुडियां, बलकार सिंह बनेंगे मंत्री
अडाणी ग्रुप में विदेशी कंपनियों के निवेश को लेकर कांग्रेस ने साधा...
दिल्ली सेवा अध्यादेश: माकपा ने AAP का समर्थन करने का किया ऐलान
मोदी सरकार नारों और झूठे वादों की बैसाखियों पर चल रही है: जयंत चौधरी
बृज भूषण शरण सिंह के समर्थन में आगे आया अयोध्या के साधुओं का समूह
खरगे का कटाक्ष - मोदी जी, लाल क़िले से महिला सम्मान का लंबा लेक्चर...