नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली में आवारा कुत्तों की समस्या को लेकर अभियान चला रहे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता विजय गोयल पर एक कार्यक्रम के दौरान एक महिला को मारने की कोशिश करने का आरोप सोमवार को लगाया।
Please register the FIR, this is a Cognizable offence @CPDelhi @LtGovDelhi https://t.co/Y8yzU8yQZX — Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) June 5, 2023
Please register the FIR, this is a Cognizable offence @CPDelhi @LtGovDelhi https://t.co/Y8yzU8yQZX
हालांकि, पूर्व केंद्रीय मंत्री ने आप के आरोपों का कड़ाई से खंडन किया है। उल्लेखनीय है कि कथित घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट हुआ है जिसमें गोयल महिलाओं सहित कुछ लोगों के साथ बहस करते हुए दिख रहे हैं। क्लिप में यह भी दिख रहा है कि भाजपा नेता पूरी घटना का वीडियो बनाने का विरोध कर रहे हैं और मोबाइल फोन छीनने की कोशिश कर रहे हैं।
गोयल ने कहा कि लोगों के समूह ने खुद को कुत्तों से प्रेम करने वाला बताया और शहर में आवारा कुत्तों की समस्या पर लोगों से चर्चा करने से रोकने की कोशिश की। गोयल ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया, ‘‘कुछ महिलाओं सहित लोगों का एक समूह मुझसे मिला लेकिन उन्होंने बहस शुरू कर दी और कार्यक्रम में असहज स्थिति पैदा करने लगे। इसके बाद उन्हें पुलिस ने कार्यक्रम से हटाया।''
भाजपा का महिला विरोधी चेहरा फिर हुआ बेनकाब! एक सवाल पूछने पर ही BJP नेता @VijayGoelBJP महिला को मारने के लिए खड़े हो गए। BJP लुच्चे-लफंगे, गुंडे, मवाली, बलात्कारियों की पार्टी है। pic.twitter.com/BVRAWgAJ7H — AAP (@AamAadmiParty) June 4, 2023
भाजपा का महिला विरोधी चेहरा फिर हुआ बेनकाब! एक सवाल पूछने पर ही BJP नेता @VijayGoelBJP महिला को मारने के लिए खड़े हो गए। BJP लुच्चे-लफंगे, गुंडे, मवाली, बलात्कारियों की पार्टी है। pic.twitter.com/BVRAWgAJ7H
गोयल ने कहा, ‘‘वीडियो में मैं किसी को मारते हुए नहीं दिख रहा। क्या किसी महिला या पुरुष ने मारने की शिकायत दर्ज कराई है? '' ‘आप' ने ट्विटर अकाउंट पर कथित घटना का वीडियो साझा करते हुए कहा कि यह भाजपा का महिला विरोधी ‘चेहरा दिखाता' है। दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भी अपने ट्विटर अकाउंट से वीडियो साझा किया और गोयल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की।
मेरे खिलाफ सोशल मीडिया पर झूठा वीडियो काफी फैलाया जा रहा हैं आप भी देखिये मैंने न महिला को मारा न,किसी का फ़ोन छीना।@PMOIndia @BJP4India @BJP4Delhi @AamAadmiParty @INCIndia @Saurabh_MLAgk pic.twitter.com/POIgjXra7c— Vijay Goel (@VijayGoelBJP) June 5, 2023
मेरे खिलाफ सोशल मीडिया पर झूठा वीडियो काफी फैलाया जा रहा हैं आप भी देखिये मैंने न महिला को मारा न,किसी का फ़ोन छीना।@PMOIndia @BJP4India @BJP4Delhi @AamAadmiParty @INCIndia @Saurabh_MLAgk pic.twitter.com/POIgjXra7c
उन्होंने ट्वीट किया,‘‘कृपया प्राथमिकी दर्ज करें। दिल्ली पुलिस आयुक्त, उपराज्यपाल, यह संज्ञेय अपराध है।'' इस बीच पुलिस ने कहा कि गोयल के खिलाफ किसी ने शिकायत नहीं की है।
LOC पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सेना ने मार गिराए दो आतंकवादी
आकांक्षी जिला कार्यक्रम ने 25 करोड़ से अधिक लोगों की जिंदगी बदल दी:...
भारत- कनाडा तनाव के बीच जयशंकर ने कहा- एक- दूसरे से बात करनी होगी
Asian Games 2023: सरबजोत और दिव्या ने शूटिंग मिश्रित टीम स्पर्धा में...
दिल्ली में आम आदमी पार्टी के 20 से ज्यादा पदाधिकारी कांग्रेस में...
रमेश बिधूड़ी को टोंक का प्रभार: मुस्लिम ध्रुविकरण या पायलट के गढ़ में...
विदेशों से धन भेजने को सुगम बनाने के लिए कई देशों से बातचीतः RBI...
इस्कॉन ने मेनका गांधी को 100 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा
पॉक्सो कानून में यौन संबंधों के लिए सहमति की उम्र में बदलाव की सलाह...
वेदांता विभिन्न कारोबार को करेगी अलग, बनाएगी 5 कंपनियां