Wednesday, Mar 29, 2023
-->
aap allegation on lg saxena bjp - mcd passed it budget without giving information

AAP का भाजपा पर आरोप- MCD अधिकारियों ने बिना जानकारी दिए बजट कराया पास

  • Updated on 2/3/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आम आदमी पार्टी (आप) ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने सत्तारूढ़ दल को बताए बिना ही अपना बजट पारित कर दिया है। एमसीडी अधिकारियों से इस आरोप पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी।

अडाणी के मुद्दे को संसद में संयुक्त रूप से उठाने पर विपक्षी दल सहमत

‘आप' के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने दावा किया कि उन्हें अखबार में छपी खबरों से पता चला है कि एमसीडी ने अपना बजट पारित कर दिया है और इसी मकसद की वजह से महापौर और उपमहापौर के चुनाव में जानबूझकर देरी की गई है।

अडाणी कंपनी के साथ बिजली खरीद समझौते में संशोधन चाहता है बांग्लादेश 

उन्होंने दावा किया, “ यह खतरनाक प्रवृत्ति है। एमसीडी में सत्ता में आई ‘आप' को सूचित नहीं किया गया कि अधिकारियों ने बजट पारित कर दिया है। यह गलत है।'' दिसंबर में हुए एमसीडी चुनाव में ‘आप' ने 134 वार्डों पर जीत हासिल की थी जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को 104 सीटें मिली थी।

अडाणी प्रकरण को लेकर CM गहलोत का तंज- कर्मचारियों को शेयर बाजार के भरोसे नहीं छोड़ा जा सकता

भारद्वाज ने कहा, “ ‘आप' अपने घोषणा पत्र किए गए वादों को हमेशा पूरा करती है। बजट उन्होंने तैयार किया है और इसके मुताबिक काम करना हमारा कार्य होगा। यह गलत है।” सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया था कि छह फरवरी को होने वाली एमसीडी के सदन की बैठक में महापौर का चुनाव कराना पहला एजेंडा है।

अडानी प्नकरण पर चुप भाजपा चुनावी तैयारियों में जुटी, नगालैंड में उम्मीदवारों की सूची जारी

उन्होंने बताया कि इसके बाद उपमहापौर का चुनाव कराया जाएगा और फिर एमसीडी की छह सदस्यीय स्थायी समिति का चुनाव होगा। एमसीडी में ‘आप' और भाजपा के पार्षदों के हंगामे के चलते पिछले महीने दो बार महापौर और उपमहापौर का चुनाव टाला गया था। 

दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल के बीच गतिरोध जारी, नहीं हुई साप्ताहिक बैठक

शासन के मुद्दों पर गतिरोध के बीच दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच निर्धारित साप्ताहिक बैठक शुक्रवार को नहीं हुई। उपराज्यपाल कार्यालय के सूत्रों ने कहा कि केजरीवाल शाम चार बजे होने वाली बैठक के लिए 'राजनिवास' नहीं आए और इस संबंध में उनके कार्यालय द्वारा कोई कारण नहीं बताया गया। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) के एक अधिकारी ने पुष्टि की कि यह बैठक नहीं हुई।

उन्होंने इस संबंध में कोई कारण नहीं बताया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को फिनलैंड भेजने के प्रस्ताव समेत कई अन्य विषयों को लेकर दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार और उपराज्यपाल के बीच गतिरोध बना हुआ है। मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल के बीच आखिरी बैठक 13 जनवरी को हुई थी।

कानून मंत्री रीजीजू ने कोर्ट में नियुक्त न्यायाधीशों की श्रेणियों का किया खुलासा 

comments

.
.
.
.
.