नई दिल्ली/टीम डिजिटल। तेजिंदर बग्गा प्रकरण को लेकर आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है। दिल्ली भाजपा के हमलों के बीच आम आदमी पार्टी ने भी मोर्चा संभाल लिया है। आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी का आरोप है कि तेजिंदर बग्गा को बचाने के लिए दिल्ली और हरियाणा पुलिस की गैर कानूनी कार्रवाई से भाजपा का असली चेहरा देश के सामने आ गया है। भाजपा गुंडागर्दी, लफंगई, हिंसा और दंगे करने वालों को बचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है।
बग्गा प्रकरण को लेकर दिल्ली भाजपा ने बोला पंजाब पुलिस और केजरीवाल पर हमला
Senior AAP Leader & MLA @AtishiAAP Addressing an Important Press Conference | LIVE https://t.co/e35uw0sowy — AAP (@AamAadmiParty) May 6, 2022
Senior AAP Leader & MLA @AtishiAAP Addressing an Important Press Conference | LIVE https://t.co/e35uw0sowy
आतिशी ने आगे कहा कि दिल्ली पुलिस का पूरा इस्तेमाल करते हुए गुंडागर्दी और दंगा भड़काने का प्रयास करने के आरोपी तेजिंदर बग्गा को बचाने के लिए भाजपा ने कोई कसर नहीं छोड़ी। पंजाब पुलिस ने बग्गा को 5 बार समन भेजा, लेकिन वो जांच में शामिल नहीं हुए। पंजाब पुलिस जब दिल्ली पुलिस को सूचना देने जनकपुरी थाने गई, तो उनको गैर कानूनी रूप से बंधक बना लिया गया। भाजपा एक गुंडे, दंगाई और लफंगे को बचाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है, क्योंकि वो खुद गुंडों, दंगाइयों, हिंसा करने वालों की पार्टी है। वहीं, ‘आप’ के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बीजेपी का यह कहना कि यह द्वेष की राजनीति के कारण हो रहा है, बिल्कुल गलत है। भाजपा को इसलिए ऐसा लग रहा है, क्योंकि वो हमेशा से स्टेट मशीनरी का दुरुपयोग करती रही है।
आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी ने आज पार्टी मुख्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले कई दिनों से हम बार-बार यह मुद्दा देश की जनता के सामने रख रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी एक गुंडों, लफंगों की पार्टी है। भाजपा के नेता हिंसा करवाते हैं और तोड़फोड़ करते हैं। भाजपा के नेता दंगई हैं और दंगे भड़काते हैं। यह बात न सिर्फ आम आदमी पार्टी कह रही है, बल्कि पूरे देश की जनता यह कह रही है कि वो भाजपा की इस गुंडागर्दी से परेशान है। ऐसे ही गुंडागर्दी, लफंगई, हिंसा और दंगे भड़काने वाले भाजपा नेताओं में से एक नेता तेजिंदर बग्गा भी हैं। गुंडागर्दी, दंगई, लफंगई की यह सारी वैल्यूज जो भाजपा की है, उनका साक्षात स्वरूप तेजिंदर बग्गा हैं।
Tajinder Bagga ने पंजाब में हिंसा भड़काने की कोशिश की। Punjab Police ने उन पर एक Case दर्ज किया,5 बार Summon भेजा, पूरी क़ानूनी प्रक्रिया का पालन किया। लेकिन BJP और Amit Shah की Delhi पुलिस ने एक गुंडे को बचाने के लिए, ग़ैर क़ानूनी तरीक़े से पंजाब पुलिस को बंधक बनाया।-@AtishiAAP pic.twitter.com/7EIpawVz5W — AAP (@AamAadmiParty) May 6, 2022
Tajinder Bagga ने पंजाब में हिंसा भड़काने की कोशिश की। Punjab Police ने उन पर एक Case दर्ज किया,5 बार Summon भेजा, पूरी क़ानूनी प्रक्रिया का पालन किया। लेकिन BJP और Amit Shah की Delhi पुलिस ने एक गुंडे को बचाने के लिए, ग़ैर क़ानूनी तरीक़े से पंजाब पुलिस को बंधक बनाया।-@AtishiAAP pic.twitter.com/7EIpawVz5W
तिरंगा यात्राओं के बाद शाखाएं लगाएगी आम आदमी पार्टी : संजय सिंह
उन्होंने कहा कि तेजिंदर बग्गा भाजपा के वही नेता हैं, जिन्होंने सुप्रीम कोर्ट के परिसर में घुसकर एक वकील पर हमला किया था। तेजिंदर बग्गा ने रामलीला मैदान के अंदर चल रहे एक कार्यक्रम में हमला किया था। उन्होंने एक एक किताब की लांचिंग के दौरान किताब लिखने वाले पर हमला किया था। अमित शाह के रोड शो के दौरान हुई हिंसा हुई थी और हिंसा करने की वजह से तेजिंदर बग्गा जी पर केस लगा हुआ है। तेजिंदर बग्गा जी के खिलाफ जनवरी 2014 में किसी के घर में जबरन घुसकर हमला करने पर आईपीसी की धारा 452 का केस लगा हुआ है। तेजिंदर बग्गा पर दंगा भड़काने, धार्मिक विद्वेष फैलाने, धर्म-जाति और समुदाय के नाम पर महौल खराब करने का आईपीसी सेक्शन 153 के तहत केस दर्ज है। उन पर पटियाला हाउस कोर्ट में 153 में केस लगा हुआ है कि दंगा कराने की नीयत से भड़काउ भाषण देने का उन्हें दोषी करार दिया गया है। इस तरह इन पर लगे आरोपों की लिस्ट काफी लंबी है।
दिल्ली के विधायकों की सैलरी सभी राज्यों के विधायकों के मुकाबले सबसे कम है- सौरभ भारद्वाज
‘आप’ की वरिष्ठ नेता आतिशी ने कहा कि तेजिंदर बग्गा जी पर पंजाब पुलिस ने एक केस दर्ज किया है। क्योंकि उन्होंने पंजाब का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। तेजिंदर बग्गा ने पंजाब में सांप्रदायिक हिंसा भड़काने की कोशिश की। इस वजह से पंजाब की पुलिस ने उन पर केस दर्ज किया है। जो कानून की प्रक्रिया है, उसी प्रक्रिया के तहत तेजिंदर बग्गा जी को पांच बार समन भेजा गया कि वो जांच में शामिल हों, लेकिन तेजिंदर बग्गा जी जांच में शामिल नहीं हुए। चूंकि वो जांच में शामिल नहीं हुए। इसलिए पंजाब पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए तेजिंदर बग्गा जी के नाम पर एक अरेस्ट वारेंट जारी किया और पंजाब पुलिस तेजिंदर बग्गा को गिरफ्तार करने के लिए दिल्ली आई। पूरी कानूनी प्रक्रिया के अनुसार पंजाब पुलिस ने दिल्ली पुलिस को सूचित भी किया। लेकिन दिल्ली पुलिस तो भाजपा के अधीन आती है।
यूपी की BJP सरकार को मिल रहा महिला आयोग की ओर से सर्वाधिक नोटिस : अखिलेश
‘आप’ की वरिष्ठ नेता आतिशी ने कहा कि आज सुबह पंजाब पुलिस ने तेजिंदर बग्गा को मजिस्ट्रेट के सामने पेश करने के लिए अरेस्ट करके ले जाती है, तो फिर से गैर कानूनी रूप से हरियाणा पुलिस का इस्तेमाल किया जाता है और पंजाब की पुलिस को रोक दिया जाता है। आज साफ स्पष्ट हो गया है कि भाजपा एक गुंडे, दंगई और लफंगे को बचाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाने को तैयार है। यह तो होना ही था। क्योंकि भाजपा खुद एक गुंडों, दंगाइयों, हिंसकों की पार्टी है। जब कोई गुंडा, दंगई और जब कोई उनका लफंगई करने वाला पकड़ा जाता है, तो भाजपा गैर कानूनी रूप से उपर से नीचे तक सरकारी तंत्र को लगा देती है, ताकि वो अपने एक गुंडे, बदमाश और दंगई को बचा सके। आज दिल्ली पुलिस, हरियाणा पुलिस और भाजपा ने तेजिंदर बग्गा जी को बचाने के लिए जो गैर कानूनी कार्रवाई की है, उससे भाजपा का असली स्वरूप पूरे देश के सामने आ गया है कि गुंडागर्दी, लफंगई, हिंसा, दंगे करने वालों को बचाना भाजपा का धर्म है और गुंडों को बचाने के लिए भाजपा किसी भी हद तक जा सकती है।
दिल्ली में मंदिरों के खिलाफ बुलडोजर : हरदीप सिंह पुरी बोले- आतिशी को रोकें केजरीवाल
सनातन धर्म विवाद: हिंदू साधु- संतों ने दिल्ली में किया प्रदर्शन
बिहारः पटना में दलित महिला से दरिंदगी, निर्वस्त्र कर पीटा और किया...
कवच के साथ ही 16 से ज्यादा सुरक्षा उपायों से लैस है नई वंदे भारत
Asian Games 2023: 10 मीटर एयर राइफल टीम ने वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ...
लोकसभा चुनाव से पहले ABVP की जीत बनेगी BJP की संजीवनी
दुर्गा पूजा, दशहरा, दिपावली, छठ पर नहीं है रेलगाड़ियों में कन्फर्म सीट
रामलीला कमेटियों ने माना BJP का प्रस्ताव, सनातन धर्म विरोधी पुतला दहन...
समाधान के लिए संस्थागत सहयोग जरूरी है: प्रधान न्यायाधीश चंद्रचूड़
‘राहगीरी' के लिए कनॉट प्लेस की सड़क बंद करने से व्यापारियों में रोष,...
राहुल गांधी ने पूछा - जातिगत जनगणना से डरते क्यों हैं प्रधानमंत्री...