नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आम आदमी पार्टी (आप) ने सोमवार को आरोप लगाया कि दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना विधानसभा समितियों के खिलाफ ‘‘कार्रवाई'' करने की कोशिश कर रहे हैं और उन्होंने मुख्य सचिव तथा विधानसभा को पत्र लिखकर उनके कामकाज के बारे में जानकारी मांगी है। आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दिल्ली विधानसभा की याचिका समिति ने तीन अलग-अलग मुद्दों पर अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की थी।
शिवसेना के नाम, चुनाव निशान को ‘खरीदने' के लिए 2000 करोड़ रुपये का सौदा हुआ: संजय राउत
उन्होंने आरोप लगाया कि हालांकि उपराज्यपाल ने उनके खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय समितियों के खिलाफ कार्रवाई करने का फैसला किया। आप नेता ने कहा, ‘‘दिल्ली के उपराज्यपाल विधानसभा समितियों के खिलाफ कार्रवाई करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने मुख्य सचिव नरेश कुमार और दिल्ली विधानसभा को पत्र लिखकर पूछा है कि समितियां कैसे काम कर रही हैं और क्या वे कानून के खिलाफ जा रही हैं।'' भारद्वाज ने आरोप लगाया, ‘‘उपराज्यपाल को समितियों से समस्या है। इससे यह स्पष्ट होता है कि सरकार के कामकाज में अधिकारी जो कुछ भी हस्तक्षेप करते हैं, वह उपराज्यपाल के इशारे पर किया जाता है।''
कांग्रेस ने पूछा - क्या विनोद अडाणी से जुड़ा मामला SEBI, ED की जांच के लिए लायक नहीं है?
दिल्ली विधानसभा की याचिका समिति के हस्तक्षेप के उदाहरणों का हवाला देते हुए भारद्वाज ने कहा कि समिति ने सरकारी अस्पतालों में ओपीडी (बाह्य रोगी विभाग) के कर्मचारियों को बर्खास्त करने का मामला उठाया था। उन्होंने कहा, ‘‘महीनों से काम कर रहे ओपीडी कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया जिससे काउंटर खाली हो गए। याचिका समिति की सुनवाई के दौरान, यह पाया गया कि दो आईएएस अधिकारी जानबूझकर फाइल को रोक कर रखे हुए थे और जब समिति ने हस्तक्षेप किया, तो उन मुद्दों को सुलझा लिया गया।''
अडाणी मामले में मोदी सरकार को झटका, सुप्रीम कोर्ट को सीलबंद लिफाफे में सुझाव नामंजूर
आप नेता ने दावा किया, ‘‘समिति ने उपराज्यपाल से स्वास्थ्य सचिव अमित सिंगला और प्रधान सचिव वित्त ए सी वर्मा के खिलाफ कार्रवाई करने की सिफारिश की थी, लेकिन कुछ नहीं किया गया।'' उन्होंने कहा कि सिंगला और वर्मा मोहल्ला क्लीनिक में कार्यरत डॉक्टरों का वेतन रोकने में भी शामिल पाए गए हैं। भारद्वाज ने कहा, ‘‘इसके (मोहल्ला क्लीनिक के समर्पित) खाते में करोड़ों रुपये होने के बावजूद मोहल्ला क्लीनिक डॉक्टरों के वेतन का भुगतान नहीं कर पा रहे थे और जांच करने के लिए पैसा रोक दिया गया था। समिति ने पाया कि सिंगला और वर्मा भी इसमें शामिल थे।'' एक अन्य मामले में, भारद्वाज ने दावा किया कि दीवाली से पहले, समाज कल्याण विभाग ने वरिष्ठ नागरिकों और गरीब लोगों को पेंशन देना बंद कर दिया था।
PM मोदी के ‘स्वर्णिम काल' का अध्ययन करेंगी भविष्य की पीढ़ियां: मांडविया
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रेन दुर्घटना स्थल का निरीक्षण किया, स्थिति का...
देश का एक ऐसा गांव जहां पैदा होते ही हो जाती है बच्चे की मौत, 500...
टाटा नेक्सन ईवी मैक्स में आया नया अपडेट, ये खास फीचर्स हुआ शामिल
रेल हादसे में 261 की मौत, राहत एवं बचाव कार्य में वायुसेना के विमान...
हाई कोर्ट से अंतरिम राहत मिलने के बाद बीमार पत्नी से मिलने पहुंचे...
ओडिशा ट्रेन एक्सिडेंट इतिहास की भीषण दुर्घटना में से एक, पढ़ें कब- कब...
BJP ने बालासोर ट्रेन हादसे के बाद शनिवार को सरकार का वर्षगांठ...
रेल मंत्री ने रेल दुर्घटना स्थल का दौरा किया, कहा- राहत एवं बचाव...
अंकिता भंडारी के परिजन ने की हत्याकांड की पैरवी कर रहे विशेष लोक...
हरियाणा : पुरानी पेंशन की बहाली के लिए सरकारी कर्मचारियों का साइकिल...