Saturday, Jun 03, 2023
-->
aap convenor kejriwal assures ops to haryana employees who came on streets

सड़कों पर उतरे हरियाणा के कर्मचारियों को केजरीवाल ने दिया OPS का भरोसा

  • Updated on 2/19/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) बहाल करने की मांग करते करने वाले हरियाणा के कर्मचारियों को दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भरोसा दिया है। अपने ट्वीट में केजरीवाल ने लिखा है, 'हरियाणा के सभी सरकारी कर्मचारियों को मेरा भरोसा है - अगली बार बीजेपी भगा कर “आप” की सरकार बनाओ, हम old pension scheme लागू करेंगे, जैसे पंजाब में हमने की।'

पुरानी पेंशन योजना को लेकर सड़कों पर उतरे हरियाणा के कर्मचारी, पुलिस ने दिखाई सख्ती

  •  

उधर, कांग्रेस ने भी हरियाणा की भाजपा सरकार पर हमला तेज कर दिया है। कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'पुरानी पेंशन योजना कर्मचारियों का अधिकार है, ये कोई भीख नहीं है। अपने अधिकार की मांग के लिए पंचकुला में जुटे कर्मचारियों पर BJP-JJP की पुलिस द्वारा लाठीचार्ज, आंसू गैस व वाटर केनन का इस्तेमाल करना दुर्भाग्यपूर्ण है।'

शिंदे गुट को चुनाव आयोग ने माना असली शिवसेना, मिला 'तीर और कमान' चिह्न

बता दें कि हरियाणा पुलिस ने पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) बहाल करने की मांग करते हुए पंचकूला में प्रदर्शन कर रहे राज्य सरकार के कर्मचारियों को तितर-बितर करने के लिए उन पर पानी की बौछार की और आंसू गैस के गोले छोड़े। पंचकूला-चंडीगढ़ सीमा पर एकत्र कर्मचारियों ने केंद्र शासित प्रदेश की सीमा में दाखिल होकर हरियाणा के मुख्यमंत्री के आवास का ‘घेराव' करने के लिए मार्च करने की कोशिश की, तभी पुलिस ने यह कार्रवाई की। 

अडाणी मामले में मोदी सरकार को झटका, सुप्रीम कोर्ट को सीलबंद लिफाफे में सुझाव नामंजूर

पुलिस ने बताया कि सीमा पर बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था। प्रदर्शनकारी ‘ओल्ड पेंशन स्कीम रेस्टोरेशन स्ट्रगल कमेटी' के बैनर तले प्रदर्शन कर रहे थे और समिति के प्रतिनिधि ने पंचकूला में संवाददाताओं के समक्ष दावा किया कि पुलिस कार्रवाई में कुछ कर्मचारी घायल हुए हैं। 

बैंक प्रमुखों के साथ बैठक में ECLGS की समीक्षा करेगा वित्त मंत्रालय

समिति के प्रतिनिधि ने कहा, ‘‘पुरानी पेंशन योजना बहाल करना एक वैध मांग है। राजस्थान, पंजाब और हिमाचल प्रदेश सरकार ने इसे बहाल कर दिया है। हरियाणा सरकार यह बहाना बना रही है कि अगर वह पुरानी पेंशन योजना लागू करेगी तो दिवालिया हो जाएगी, जो सही नहीं है।'' 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.