नई दिल्ली/टीम डिजिटल। पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) बहाल करने की मांग करते करने वाले हरियाणा के कर्मचारियों को दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भरोसा दिया है। अपने ट्वीट में केजरीवाल ने लिखा है, 'हरियाणा के सभी सरकारी कर्मचारियों को मेरा भरोसा है - अगली बार बीजेपी भगा कर “आप” की सरकार बनाओ, हम old pension scheme लागू करेंगे, जैसे पंजाब में हमने की।'
पुरानी पेंशन योजना को लेकर सड़कों पर उतरे हरियाणा के कर्मचारी, पुलिस ने दिखाई सख्ती
हरियाणा के सभी सरकारी कर्मचारियों को मेरा भरोसा है - अगली बार बीजेपी भगा कर “आप” की सरकार बनाओ, हम old pension scheme लागू करेंगे, जैसे पंजाब में हमने की। https://t.co/PLSZMcFmrp — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 19, 2023
हरियाणा के सभी सरकारी कर्मचारियों को मेरा भरोसा है - अगली बार बीजेपी भगा कर “आप” की सरकार बनाओ, हम old pension scheme लागू करेंगे, जैसे पंजाब में हमने की। https://t.co/PLSZMcFmrp
उधर, कांग्रेस ने भी हरियाणा की भाजपा सरकार पर हमला तेज कर दिया है। कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'पुरानी पेंशन योजना कर्मचारियों का अधिकार है, ये कोई भीख नहीं है। अपने अधिकार की मांग के लिए पंचकुला में जुटे कर्मचारियों पर BJP-JJP की पुलिस द्वारा लाठीचार्ज, आंसू गैस व वाटर केनन का इस्तेमाल करना दुर्भाग्यपूर्ण है।'
शिंदे गुट को चुनाव आयोग ने माना असली शिवसेना, मिला 'तीर और कमान' चिह्न
पुरानी पेंशन योजना कर्मचारियों का अधिकार है, ये कोई भीख नहीं है। अपने अधिकार की मांग के लिए पंचकुला में जुटे कर्मचारियों पर BJP-JJP की पुलिस द्वारा लाठीचार्ज, आंसू गैस व वाटर केनन का इस्तेमाल करना दुर्भाग्यपूर्ण है।#OPS_लागू_करो pic.twitter.com/UCYm8iV7JF — Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) February 19, 2023
पुरानी पेंशन योजना कर्मचारियों का अधिकार है, ये कोई भीख नहीं है। अपने अधिकार की मांग के लिए पंचकुला में जुटे कर्मचारियों पर BJP-JJP की पुलिस द्वारा लाठीचार्ज, आंसू गैस व वाटर केनन का इस्तेमाल करना दुर्भाग्यपूर्ण है।#OPS_लागू_करो pic.twitter.com/UCYm8iV7JF
बता दें कि हरियाणा पुलिस ने पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) बहाल करने की मांग करते हुए पंचकूला में प्रदर्शन कर रहे राज्य सरकार के कर्मचारियों को तितर-बितर करने के लिए उन पर पानी की बौछार की और आंसू गैस के गोले छोड़े। पंचकूला-चंडीगढ़ सीमा पर एकत्र कर्मचारियों ने केंद्र शासित प्रदेश की सीमा में दाखिल होकर हरियाणा के मुख्यमंत्री के आवास का ‘घेराव' करने के लिए मार्च करने की कोशिश की, तभी पुलिस ने यह कार्रवाई की।
अडाणी मामले में मोदी सरकार को झटका, सुप्रीम कोर्ट को सीलबंद लिफाफे में सुझाव नामंजूर
पुलिस ने बताया कि सीमा पर बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था। प्रदर्शनकारी ‘ओल्ड पेंशन स्कीम रेस्टोरेशन स्ट्रगल कमेटी' के बैनर तले प्रदर्शन कर रहे थे और समिति के प्रतिनिधि ने पंचकूला में संवाददाताओं के समक्ष दावा किया कि पुलिस कार्रवाई में कुछ कर्मचारी घायल हुए हैं।
बैंक प्रमुखों के साथ बैठक में ECLGS की समीक्षा करेगा वित्त मंत्रालय
समिति के प्रतिनिधि ने कहा, ‘‘पुरानी पेंशन योजना बहाल करना एक वैध मांग है। राजस्थान, पंजाब और हिमाचल प्रदेश सरकार ने इसे बहाल कर दिया है। हरियाणा सरकार यह बहाना बना रही है कि अगर वह पुरानी पेंशन योजना लागू करेगी तो दिवालिया हो जाएगी, जो सही नहीं है।''
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
ओडिशा : कोरोमंडल एक्सप्रेस बालासोर में पटरी से उतरी, 50 की मौत, 350...
अंकिता भंडारी के परिजन ने की हत्याकांड की पैरवी कर रहे विशेष लोक...
हरियाणा : पुरानी पेंशन की बहाली के लिए सरकारी कर्मचारियों का साइकिल...
विपक्षी नेताओं के खिलाफ राजद्रोह कानून का इस्तेमास करना चाहती है...
बृजभूषण की गिरफ्तारी नहीं हुई तो किसान पहलवानों को जंतर-मंतर लेकर...
22 जून को अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री...
राजद्रोह के मामलों में सजा बढ़ाकर सात वर्ष की जाए : विधि आयोग की...
सिसोदिया को शनिवार को अपने घर पर बीमार पत्नी से मिलने की इजाजत मिली
पदक विजेता बेटियां न्याय मांग रही हैं और प्रधानमंत्री मोदी चुप हैं:...
राहुल गांधी ने मुस्लिम लीग को धर्मनिरपेक्ष पार्टी बताया, BJP ने की...