नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को कहा कि अगर उनकी पार्टी अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव के बाद सत्ता में आती है, तो वह राज्य में सभी सरकारी अस्पतालों में नि:शुल्क इलाज और दवाओं के साथ ‘‘स्वास्थ्य गारंटी’’ देंगे। आप के राष्ट्रीय संयोजक ने लोगों के लिए स्वास्थ्य गारंटी के रूप में छह वादे करते हुए कहा कि अगर उनकी पार्टी चुनाव में जीत जाती है तो राज्य में सभी सरकारी अस्पतालों में निशुल्क और बेहतर इलाज दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि दवा, ऑपरेशन और जांच निशुल्क होंगे तथा सभी नागरिकों को स्वास्थ्य कार्ड दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली के मोहल्ला क्लिनिक की तर्ज पर 16,000 पिंड और वार्ड क्लिनिक्स खोले जाएंगे।
ਪੰਜਾਬ ਦੀ ਜਨਤਾ ਨੂੰ ਆਮ ਆਦਮੀ ਪਾਰਟੀ ਦੀ ਦੂਜੀ ਗਰੰਟੀ - ਹਰ ਵਿਅਕਤੀ ਨੂੰ ਮੁਫ਼ਤ ਅਤੇ ਵਧੀਆ ਇਲਾਜ | ਪ੍ਰੈੱਸ ਕਾਨਫ਼ਰੰਸ | LIVE https://t.co/cntsrT30jR — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 30, 2021
ਪੰਜਾਬ ਦੀ ਜਨਤਾ ਨੂੰ ਆਮ ਆਦਮੀ ਪਾਰਟੀ ਦੀ ਦੂਜੀ ਗਰੰਟੀ - ਹਰ ਵਿਅਕਤੀ ਨੂੰ ਮੁਫ਼ਤ ਅਤੇ ਵਧੀਆ ਇਲਾਜ | ਪ੍ਰੈੱਸ ਕਾਨਫ਼ਰੰਸ | LIVE https://t.co/cntsrT30jR
कारोबारी गुप्ता हत्या केस : विपक्ष के निशाने पर आए CM योगी मृतक की पत्नी को देंगे सरकारी नौकरी
केजरीवाल ने कहा कि मौजूदा सरकारी अस्पतालों की स्थिति में सुधार किया जाएगा और नए बड़े चिकित्सा केंद्र खोले जाएंगे। सड़क दुर्घटना के पीड़ितों का इलाज भी निशुल्क किया जाएगा। उन्होंने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘पंजाब में प्रत्येक व्यक्ति को सरकारी अस्पतालों में नि:शुल्क और बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जाएगा, जो निजी अस्पतालों के समान होगा। यह मेरी गारंटी है।’’ उन्होंने कहा कि दिल्ली में यह किया गया। आप नेता का पंजाब का दो दिवसीय दौरा बृहस्पतिवार को समाप्त हो गया। उन्होंने आरोप लगाया कि पंजाब में लोग निजी अस्पताल जाने के लिए मजबूर हैं क्योंकि राज्य में प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य देखभाल केंद्रों में उचित स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया नहीं करायी गयी है।
पंजाब कांग्रेस में घमासान : सीएम चन्नी से मिले नाराज सिद्धू
सर्किल रेट में 20% की छूट जारी रहेगी। महामारी के इस वक्त में दिल्ली के लोगों को कोई परेशानी नहीं होने देंगे। हर मोर्चे और हर कदम पर दिल्ली की जनता के साथ खड़े रहेंगे। https://t.co/K4Arb88WNb — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 30, 2021
सर्किल रेट में 20% की छूट जारी रहेगी। महामारी के इस वक्त में दिल्ली के लोगों को कोई परेशानी नहीं होने देंगे। हर मोर्चे और हर कदम पर दिल्ली की जनता के साथ खड़े रहेंगे। https://t.co/K4Arb88WNb
केजरीवाल ने दावा किया, ‘‘पंजाब में सरकारी अस्पतालों में हालात इतने खराब है कि लोगों को मजबूरन निजी अस्पताल जाना पड़ता है और निजी अस्पतालों में लूट है। राज्य में सरकारी अस्पतालों में लोग दवाओं, डॉक्टरों की उपलब्धता और बेहतर उपकरण से संबंधित समस्याओं का सामना कर रहे हैं।’’ आप की पंजाब इकाई के प्रमुख और सांसद भगवंत मान, पार्टी के पंजाब मामलों के प्रभारी जरनैल सिंह और सह-प्रभारी राघव चड्ढा भी इस मौके पर मौजूद रहे। केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार ने दिल्ली में सरकारी अस्पतालों की सूरत बदल दी। उन्होंने कहा, ‘‘मैं (पंजाब में आप के सत्ता में आने की स्थिति में) नागरिकों के स्वास्थ्य के लिए छह गारंटी दे रहा हूं। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि प्रत्येक सरकारी अस्पताल में दवाएं उपलब्ध हो और सभी मशीनें तथा अन्य उपकरण उपलब्ध हो तथा काम करने की स्थिति में हो। पंजाब से कई लोग बेहतर इलाज कराने के लिए दिल्ली आते हैं। हम पंजाब में ही बेहतर इलाज मुहैया कराएंगे।’’
पीरामल ग्रुप ने कर्ज में डूबी DHFL का अधिग्रहण किया पूरा, चुकाए 34,250 करोड़ रुपये
उन्होंने कहा कि भले ही ऑपरेशन का खर्च 10-15 लाख रुपये हो, वह भी सरकारी अस्पतालों में नि:शुल्क होगा। पंजाब में प्रत्येक नागरिक को स्वास्थ्य कार्ड दिया जाएगा जिसमें उस व्यक्ति की स्वास्थ्य संबंधित सभी सूचना होगी। उन्होंने कहा, ‘‘हम पूरी व्यवस्था को कम्प्यूटर से जोड़ेंगे और बेहतर इलाज देना हमारी जिम्मेदारी होगी।’’ सत्तारूढ़ कांग्रेस पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा कि लोग बड़ी उम्मीदों के साथ उसे सत्ता में लाए थे। लेकिन आज यहां सरकार कहने लायक कुछ नहीं दिखता। उन्होंने राज्य में हाल के राजनीतिक घटनाक्रम का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘सरकार एक ‘तमाशा’ बनकर रह गयी है।’’ दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘सत्ता के लिए एक गंदी लड़ाई चल रही है। कांग्रेस का हर नेता मुख्यमंत्री बनना चाहता है। सत्ता के लिए इतनी खराब लड़ाई चल रही है कि सरकार अ²श्य हो गयी है। लोग यह समझ नहीं पा रहे हैं कि वे अपनी समस्याएं लेकर किसके पास जाए।’’
राहुल गांधी बोले- भारतीय लोगों के आपसी संबंधों को तोड़ रहे हैं पीएम मोदी
बधाई दिल्ली। लगातार 7वें साल दिल्ली में बिजली के दाम में कोई बदलाव नहीं। एक तरफ़ जहाँ दूसरे राज्यों में बिजली के दाम आसमान छू रहे हैं, वहीं दिल्लीवासियों को ना केवल 24 घंटे सस्ती बिजली बल्कि 200 यूनिट तक फ़्री बिजली मिल रही है। https://t.co/RoaR0aWNWO — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 30, 2021
बधाई दिल्ली। लगातार 7वें साल दिल्ली में बिजली के दाम में कोई बदलाव नहीं। एक तरफ़ जहाँ दूसरे राज्यों में बिजली के दाम आसमान छू रहे हैं, वहीं दिल्लीवासियों को ना केवल 24 घंटे सस्ती बिजली बल्कि 200 यूनिट तक फ़्री बिजली मिल रही है। https://t.co/RoaR0aWNWO
केजरीवाल ने कहा कि ऐसी स्थिति में लोगों को आप में उम्मीद की किरण दिखती है जो अभी उनकी समस्याओं के बारे में सोचने वाली इकलौती पार्टी है। उन्होंने कहा कि आप ऐसी पार्टी है जिसे राज्य के विकास और लोगों की ङ्क्षचता है। उन्होंने कहा, ‘‘हम इसके लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। चुनावों के बाद आप सरकार बनेगी।’’ उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने यह योजना बनानी भी शुरू कर दी है कि अगर वह सत्ता में आती है तो क्या करेगी। केजरीवाल ने पार्टी द्वारा पहले किए वादों को भी दोहराया। उन्होंने कहा कि अगर पार्टी सत्ता में आयी तो पंजाब के प्रत्येक घर को निशुल्क बिजली दी जाएगी। यह पूछे जाने पर कि वादों को पूरा करने के लिए आवश्यक निधि कैसे अर्जित की जाएगी, इस पर केजरीवाल ने कहा कि यह कोई समस्या नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘समस्या तब खड़ी होती है जब भ्रष्टाचार में पैसा लूटा जाता है।’’ उन्होंने कहा कि सरकार के पास पैसे की कोई कमी नहीं है बस सही इरादे की कमी है।
केजरीवाल ने बिजली के दाम ‘नहीं बढऩे’ पर दिल्लीवासियों को दी बधाई दिल्ली के मुख्यमंत्री ने गत सात साल में बिजली के दाम ‘नही बढऩे’ पर बृहस्पतिवार को दिल्लीवासियों को बधाई दी। उल्लेखनीय है कि दिल्ली बिजली नियामक आयोग (डीईआरसी) ने वित्तवर्ष 2021-22 के लिए बृहस्पतिवार को बिजली की दरों की घोषणा की। केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘बधाई दिल्ली। लगातार 7वें साल दिल्ली में बिजली के दाम में कोई बदलाव नहीं। एक तरफ़ जहां दूसरे राज्यों में बिजली के दाम आसमान छू रहे हैं, वहीं दिल्लीवासियों को ना केवल 24 घंटे सस्ती बिजली बल्कि 200 यूनिट तक फ़्री बिजली मिल रही है। बिजली नियामक डीईआरसी ने बृहस्पतिवार को दाम में वृद्धि के बिना नयी दरों की घोषणा करते हुए कहा कि वह ऐसा करने की कोई ‘अच्छी वजह’ नहीं समझता। हालांकि, एक अक्ट्रबर से उपभोक्ताओं के बिजली बिलों में आंशिक वृद्धि हो सकती है क्योंकि दिल्ली बिजली नियामक आयोग (डीईआरसी) ने पेंशन अधिभार को पांच प्रतिशत से बढ़ाकर सात प्रतिशत कर दिया है।
'पठान' कॉन्ट्रोवर्सी पर पहली बार बोले शाहरुख खान, कहा- 'हमारा बस...
अडाणी ग्रुप की कंपनियों को 3 दिन में शेयर बाजार में लगी 5.56 लाख...
तर्कवादी नरेंद्र दाभोलकर की हत्या मामले में जांच पूरी : CBI ने हाई...
बजट में घटते निर्यात, वैश्विक मंदी के असर पर हो ध्यानः चिदंबरम
कोर्ट ने धनशोधन की जानकारी का खुलासा करने का निर्देश देने संबंधी CIC...
संवैधानिक मूल्यों के प्रति नाममात्र सम्मान के साथ देश पर राज कर रहा...
अडाणी समूह के इजराइल में प्रवेश के कार्यक्रम में शामिल होंगे PM...
BBC डॉक्यूमेंट्री बैन : लोग सुप्रीम कोर्ट का कीमती वक्त बर्बाद करते...
बजट सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक में विपक्ष ने अदाणी समूह, जाति गणना का...
विश्व कप में खराब प्रदर्शन के बाद भारतीय पुरूष हॉकी टीम के कोच रीड ने...