Thursday, Jun 08, 2023
-->
aap launches nationwide ''''''''modi hatao, desh bachao'''''''' poster campaign

AAP ने देश भर में शुरू किया ‘मोदी हटाओ, देश बचाओ' पोस्टर अभियान

  • Updated on 3/30/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। आम आदमी पार्टी (आप) ने ‘‘मोदी हटाओ, देश बचाओ'' नारे के साथ बृहस्पतिवार को पोस्टर अभियान शुरू किया और देश भर में 22 राज्यों में अलग-अलग भाषाओं में बैनर लगाए जाएंगे। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक गोपाल राय ने यह जानकारी दी। राय ने कहा कि अभियान का उद्देश्य देश भर में यह संदेश भेजना है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने नागरिकों से जो वादे किए थे वे अब तक ‘‘पूरे नहीं किए गए हैं''।

सरकार ने कोर्ट में कहा - सहारा समूह की सहकारी समितियों के निवेशकों को लौटाया जाएगा पैसा 

उन्होंने कहा, ‘‘अभियान का उद्देश्य देश भर में भाजपा के बारे में यह संदेश देना है कि पार्टी अपने वादों को पूरा करने में नाकाम रही है। किसानों से जो वादे किए गए वह अब तक पूरे नहीं हुए हैं। समस्याओं को सुलझाने के बजाय भाजपा केवल लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश कर रही है। अब तक 22 राज्यों में अलग-अलग भाषाओं में ये पोस्टर लगाए गए हैं।'' राय ने कहा कि इस अभियान के बारे में छात्रों को जागरूक करने के लिए 10 अप्रैल से इसी तरह के पोस्टर देश भर के विश्वविद्यालयों में लगाए जाएंगे। 

कर्नाटक के कोलार से ‘सत्यमेव जयते' अभियान शुरू करेंगे राहुल गांधी

देश को एक शिक्षित प्रधानमंत्री की जरूरत : AAP
आम आदमी पार्टी (आप) ने बृहस्पतिवार को कहा कि देश में नफरत को रोकने, नीतियां बनाने और अपने संस्थापकों के सपनों को साकार करने के लिए भारत को एक शिक्षित प्रधानमंत्री की जरूरत है। आप की मीडिया समन्वय समिति के अध्यक्ष नवाब नासिर अमन ने यहां ‘मोदी हटाओ, देश बचाओ' नामक पोस्टर अभियान की शुरुआत करते हुए संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘एक निरक्षर व्यक्ति देश नहीं चला सकता। वह (मोदी) कहते हैं कि वह निरक्षर हैं। भारत को नीति बनाने के लिए, नफरत को रोकने के लिए, एक शिक्षित व्यक्ति की जरूरत है। आज हम 'मोदी हटाओ-देश बचाओ' नामक एक राष्ट्रीय अभियान की शुरुआत कर रहे हैं।''

न्यायपालिका पर टिप्पणी को लेकर धनखड़, रीजीजू के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाया

नवाब नासिर अमन ने कहा, ‘‘ पार्टी को इस अभियान के लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ेगा और जेल भी जाना पड़ सकता है। लेकिन, यह हमें यह कहने से नहीं रोक सकेगा। '' उन्होंने कहा, ‘‘अगर हमें देश को बचाना है, अगर हमें सरदार वल्लभभाई पटेल, महात्मा गांधी या जवाहरलाल नेहरू के सपने को साकार करना है, तो नरेंद्र मोदी को जाना होगा। मोदी अपने लाभ के लिए अदालतों, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और निर्वाचन आयोग जैसी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रहे हैं। हमें आजादी की नयी लड़ाई लड़नी है। हमें एक शिक्षित प्रधानमंत्री चुनना है।''

केजरीवाल का BJP पर हमला, बोले - ED, CBI ने सभी भ्रष्ट लोगों को एक पार्टी में ला दिया है

आम आदमी पार्टी के नेता ने कहा, ‘‘हर मुसलमान, हिंदू और सिख ने बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य और शांति पाने का सपना देखा। लेकिन, आज ये सरकार गैर-भाजपा दलों के मुख्यमंत्रियों को ईडी का समन जारी करती है, छापा मारती है, लेकिन जब वे लोग भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होते हैं, तो पाक साफ हो जाते हैं।'' नवाब नासिर अमन ने कहा कि मौजूदा केंद्र सरकार केवल कुछ व्यापारियों की खुशहाली के लिए काम कर रही है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर में लंबे समय से लंबित विधानसभा चुनाव को लेकर कहा, ‘‘ अगर जम्मू-कश्मीर में सब कुछ ठीक है, तो यहां चुनाव क्यों नहीं कराया जा रहा है।'' 

comments

.
.
.
.
.