नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आम आदमी पार्टी ने कहा कि भाजपा शासित नार्थ एमसीडी के महापौर ने डुसिब की जमीन कब्जा कर मकान बनाने के मामले में फर्जी दस्तावेज दिखाए हैं। इसके साथ ही पार्टी ने मांग की है कि वे अपने पद से तत्काल इस्तीफा दें। आप के वरिष्ठ नेता दुर्गेश पाठक ने कहा है कि जब तक महापौर जय प्रकाश अपने पद से इस्तीफा नहीं दे देते हैं, तब तक भाजपा शासित नार्थ एमसीडी की किसी भी कार्यवाही में आम आदमी पार्टी भाग नहीं लेगी।
सोशल मीडिया के दुरूपयोग को लेकर मोदी सरकार सख्त, रविशंकर प्रसाद ने चेताया
उन्होंने इस मामले में कांग्रेस से भी साथ देने की मांग करते हुए कहा, कांग्रेस अपना रुख साफ नहीं करती है, तो यही माना जाएगा कि भाजपा से उसकी सांठगांठ है। महापौर जय प्रकाश ने दावा किया है कि उन्होंने डूसिब की संपत्ति को अक्टूबर 2020 से किराए पर ली थी, जबकि मकान में मीटर फरवरी 2020 में लगा दिया गया था। अब बात नैतिकता की भी है, इसलिए अब देखना है कि दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता और संगठन सचिव सिद्धार्थन महापौर जय प्रकाश को लेकर क्या फैसला करते हैं?
जब MCD से कोई कर्मचारी रिटायर होता है तो वो भविष्य में अपने इलाज के लिए एक मुश्त राशी देता है, ताकि उसका इलाज हो सके। कर्मचारियों को तो इलाज नहीं मिल पा रहा है लेकिन भाजपा प्रस्ताव लाकर है कि अब निगम पार्षद किसी भी अस्पताल में ज कर इलाज करा सकते हैं- @ipathak25 pic.twitter.com/kAHOd6OXas — Aam Aadmi Party Delhi (@AAPDelhi) February 13, 2021
जब MCD से कोई कर्मचारी रिटायर होता है तो वो भविष्य में अपने इलाज के लिए एक मुश्त राशी देता है, ताकि उसका इलाज हो सके। कर्मचारियों को तो इलाज नहीं मिल पा रहा है लेकिन भाजपा प्रस्ताव लाकर है कि अब निगम पार्षद किसी भी अस्पताल में ज कर इलाज करा सकते हैं- @ipathak25 pic.twitter.com/kAHOd6OXas
आंदोलनकारी किसानों ने चार घंटे के लिए ‘रेल रोको’ अभियान का किया ऐलान
आम आदमी पार्टी के एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने पार्टी मुख्यालय में शुक्रवार को प्रेस वार्ता को संबोधित किया। दुर्गेश पाठक ने कहा कि नॉर्थ एमसीडी के भाजपा महापौर जिन्होंने कब्जे की जमीन पर मकान बनाया हुआ है उनसे संबंधित दस्तावेज कल हमने पेश किया था। कैसे उनका पूरा का पूरा मकान सरकारी जमीन यानि कि डुसिब की जमीन पर बना हुआ है। हमने बताया कि जब ये मकान बनना शुरू हुआ तो वहां के स्थानीय एसएचओ ने शिकायत दर्ज की। इसके बाद लगभग 3 बार खुद डुसिब ने नोटिस भेजकर कहा कि यह जमीन उनकी है जिस पर उत्तरी नगर निगम के महापौर और उनके बेटे ने कब्जा किया है। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी के महापौर जयप्रकाश ने प्रेस वार्ता कर कई दस्तावेज दिखाए और कहा कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है। उन्होंने जो दस्तावेज जारी किए उनको मैंने अच्छे से पढ़ा और पढ़ने के बाद मैं उन्हीं दस्तावेजों को आपके सामने प्रस्तुत करने जा रहा हूं।
स्कूल की जमीन मोदी सरकार ने भाजपा ऑफिस बनाने के लिए दे दी : सौरभ भारद्वाज
उत्तरी नगर निगम के महापौर जय प्रकाश जी द्वारा दिखाए गए दस्तावेजों को पेश करते हुए दुर्गेश पाठक ने कहा कि 10 जुलाई 2019 को सदर बाजार थाने के एसएचओ ने शिकायत दर्ज कर कहा कि जयप्रकाश के सुपुत्र डुसिब की जमीन पर अवैध निर्माण कर रहे हैं। लगभग 6 महीने बाद 29 फरवरी 2020 को उसी मकान में रितेश के नाम पर मीटर लग गया। जबकि जय प्रकाश के अनुसार उन्होंने यह घर 9 अक्टूबर 2020 को किराए पर लिया। अगर उन्होंने यह घर अक्टूबर 2020 में किराए पर लिया तो उसका मीटर फरवरी में कैसे लग गया?
राहुल गांधी ने 'हम दो हमारे दो' के जरिए मोदी सरकार पर बोला हमला
महापौर अपने दस्तावेज पेश करते हुए ये भूल गए कि उनके मीटर की तारीख फरवरी 2020 की है और निर्माण लगभग 1 साल पहले से शुरू कर दिया था। इस पर सवाल यह उठता है कि अगर इस घर का निर्माण 1 साल पहले शुरू हुआ तो आपने इसका किराया इतनी देर से भरना क्यों शुरू किया? अगर आपने घर अक्टूबर 2020 में किराए पर लिया तो इसका मीटर फरवरी 2020 में कैसे लग गया? इससे साफ होता है कि यह सभी दस्तावेज फर्जी हैं। उनके अधिकार पत्र में लिखा है कि उन्होंने उस घर की दूसरी और तीसरी मंजिल को किराए पर लिया है लेकिन उनका बेटा पहली मंज़िल का किराया भर रहा है। जब आपने किराए पर दूसरी और तीसरी मंजिल ली हुई है तो पहले माले का किराया क्यों भर रहे हैं? सब कुछ देखने के बाद साफ हो जाता है कि यह एक ओपन शट केस है। मुझे तो लगता है कि इनके सभी दस्तावेज फर्जी हैं। जब उन्हें लगा कि वह इन सबके बीच फंस रहे हैं तो कैसे भी करके फर्जी दस्तावेज तैयार कर लिए और जल्दबाजी में उनमें भी अपने झूठ छिपाना भूल गए।
AAP MCD Prabhari Shri @ipathak25 addressing an important press conference | Live https://t.co/AMV8s20i14 — AAP (@AamAadmiParty) February 13, 2021
AAP MCD Prabhari Shri @ipathak25 addressing an important press conference | Live https://t.co/AMV8s20i14
ओमप्रकाश राजभर बोले- राम मंदिर के नाम पर चुनाव के लिए चंदा जुटा रही है भाजपा
पाठक ने कहा कि मेरा सवाल भाजपा नेतृत्व से है। मैं कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुन रहा था। भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की कल पुण्यतिथि थी। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने एक किस्सा सुनाया और बताया कि जब पार्टी के पास संगठन के कामों के लिए पैसे नहीं होते थे तो पंडित दीनदयाल उपाध्याय किस तरह से पूरे देश में घूमा करते थे। रेलवे स्टेशन के शौचालय के पास चादर बिछा कर लेटा करते थे। वे इस प्रकार संगठन का काम संभाला करते थे। मैं सोच रहा था कि यदि पंडित दीनदयाल उपाध्याय आज जीवित होते और यह दस्तावेज उनके हाथ लगते तो उनका सर शर्म से झुक जाता कि जिस पार्टी के लिए उन्होंने इतनी मेहनत की, संगठन के लिए इतना काम किया उसे आज की भाजपा मिट्टी में मिला रही है। मैं भी संगठन में काम करता हूं इसलिए उसमें किए गए त्याग और पीड़ा को मैं भलीभांति समझता हूं। मेरा प्रश्न भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता और उनके यहां संगठन का काम देखने वाले सिद्धार्थन से है। मेरा प्रश्न भाजपा के दोनों लीडर से है कि अब इन फर्जी दस्तावेजों पर आपको क्या कहना है?
यहां पढ़ें अन्य बड़ी खबरें...
संजय गांधी अस्पताल लाइसेंस निलंबन के विरोध में कांग्रेस के आंदोलन में...
मुकेश अंबानी के बच्चे रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड में नहीं लेंगे कोई...
Review: रोंगटे खड़े कर देगी सस्पेंस से भरपूर Charlie Chopra, सीरीज...
GST परिषद की 52वीं बैठक का ऐलान, कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
आयकर विभाग ने Startups में निवेश मूल्यांकन के लिए Angel Tax Rules...
RSS प्रमुख मोहन भागवत गुजरात का करेंगे दौरा, कई मुद्दों पर होगी चर्चा
कांग्रेस बोली- सहयोगी दलों को मोदी का डर नहीं है बल्कि उन्हें ED, CBI...
खालिस्तानी चरमपंथियों को ‘पीछे से बढ़ावा दे रहा' है कनाडा
पाकिस्तान: इमरान खान की न्यायिक हिरासत और 14 दिन बढ़ाई गई
MP विधानसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर सिंधिया बोले, मैं BJP का...