Friday, Sep 29, 2023
-->
aap-manish-sisodia-tiranga-yatra-in-ayodhya-today-kmbsnt

अयोध्या में रामलला के दर्शन के बाद आज सिसोदिया निकालेंगे तिरंगा यात्रा

  • Updated on 9/14/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया सोमवार को अयोध्या पहुंचे और वह रामलला के दर्शन किए। आज मंगलवार को सिसोदिया अयोध्या में आयोजित तिरंगा यात्रा में शामिल होंगे। सोमवार को उन्होंने रामलला से विचारों की पवित्रता बनाए रखने का आशीर्वाद मांगा।

उन्होंने कहा कि राम राज आज भी स्वच्छ शासन प्रशासन की सर्वोच्च प्रेरणा है। मनीष सिसोदिया ने हनुमानगढ़ी में हनुमान जी के दर्शन के साथ पूजन भी की। उन्होंने कहा कि मैंने हनुमान जी के चरणों में उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने का अवसर देने की अर्जी लगाई है।

निगमों को 17 जगह जलभराव व 3 पेड़ गिरने की मिली शिकायत

'यूपी में सरकार बनी तो मुहैया करवाएंगे वर्ल्ड क्लास शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाएं'
उन्होंने कहा कि यदि हमें प्रदेश में सरकार बनाने का अवसर मिलेगा तो दिल्ली की तरह पूरे उत्तर प्रदेश में लोगों को वर्ल्ड क्लास शिक्षा, स्वास्थ्य, सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी। अपनी दो दिवसीय यात्रा में पहले दिन उन्होंने रसिक पीठ, जानकी घाट और बड़ा स्थान जाकर साधु संतों का आशीर्वाद लिया।

बिल्डिंग गिरने की घटना में निगम ने जांच करने के दिए आदेश

अयोध्या में तिरंगा यात्रा
अब वह आज मंगलवार को पार्टी द्वारा अयोध्या में आयोजित तिरंगा यात्रा में शामिल होंगे। मनीष सिसोदिया ने जानकी घाट पर आयोजित भंडारे में राम भक्तों साधु-संतों और भक्तों को भोजन परोसा और श्री राम सेवा में अपना योगदान देते हुए उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने की कामना की। मनीष सिसोदिया ने माता सीता के आशीर्वाद अमोघ को बताते हुए कहा कि यहां आकर मां जानकी का आशीर्वाद भी मिला। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.