Sunday, Jun 04, 2023
-->
aap-mla-case-election-commission-adjourned-hearing-due-to-delhi-high-court-pending-verdict

AAP विधायक मामला:  हाई कोर्ट के फैसले के इंतजार में EC में टली सुनवाई

  • Updated on 8/20/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। चुनाव आयोग ने लाभ के पद मामले में आम आदमी पार्टी के 20 विधायकों को अयोग्य ठहराने की मांग करने वाली याचिका पर आज अपनी सुनवाई 24 अगस्त तक स्थगित कर दी। इसकी वजह थी कि याचिकाकर्ता और राज्य सरकार के अधिकारियों से बहस करने के विधायकों के अनुरोध पर दिल्ली हाई कोर्ट का आदेश नहीं आया है।

अनिल अंबानी ने राफेल डील पर राहुल गांधी को फिर लिखा खत, दी सफाई

चुनाव आयोग ने 23 जुलाई को सुनवाई आज के लिए स्थगित कर दी थी, क्योंकि AAP के विधायकों ने दिल्ली हाई कोर्ट का रुख कर चुनाव आयोग के फैसले को चैलेंज किया था। चुनाव आयोग ने विधायक पद से हटाने की मांग करने वाले याचिकाकर्ता से जिरह की उनकी मांग को खारिज कर दिया था। 

इसरो के पूर्व वैज्ञानिक कस्तूरीरंगन ने बताई केरल में बाढ़ की असली वजह

पिछले सप्ताह हाई कोर्ट ने आदेश के अपने मसौदे में कहा था कि लाभ के पद के मामले में याचिकाकर्ता प्रशांत पटेल से जिरह की इजाजत नहीं दी जा सकती। हालांकि, विधायक यह साबित करने के लिए कि वे संसदीय सचिव के तौर पद लाभ का पद नहीं संभाल रहे थे, दिल्ली सरकार और राज्य विधानसभा के अधिकारियों से जिरह को लेकर फिर से चुनाव आयोग का रूख कर सकते हैं। 

सर्वे में निकलकर आईं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की खामियां

सुनवाई के बाद पटेल ने बताया कि हाई कोर्ट का अंतिम आदेश अभी नहीं आया है, इसलिए AAP के 20 विधायकों ने आज चुनाव आयोग के सामने सुनवाई स्थगित करने को लेकर याचिका दायर की। इसके बाद चुनाव आयोग ने कार्यवाही 24 अगस्त के लिए स्थगित कर दी। चुनाव आयोग ने 17 जुलाई के अपने आदेश में कहा था कि विधायक लाभ का पद नहीं संभाल रहे थे, इस संबंध में पटेल से जिरह करने के आप विधायकों की याचिका में दम नहीं है।

केरल में धीमी बारिश के बावजूद पुनर्वास बन गया है बड़ा चैलेंज

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.