Thursday, Sep 28, 2023
-->
aap mla dilip pandey said bjp mps are trying not to help delhi rkdsnt

AAP विधायक बोले- BJP सांसद इस कोशिश में हैं कि दिल्ली को सहायता न मिले

  • Updated on 6/2/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली की केजरीवाल सरकार द्वारा केंद्र की मोदी सरकार से 5000 करोड़ रुपये की मदद मांगने लेकर सिसायत जारी है। जहां भाजपा केजरीवाल सरकार पर तंज कस रही है, वहीं आम आदमी पार्टी ने भी मोर्चा संभाल लिया है। आप विधायक दिलीप पांडे ने आरोप लगाया है कि भाजपा सांसद और कुछ कांग्रेसी नेता इस जुगत में हैं कि केंद्र से दिल्ली को सहायता नहीं मिले। 

कोरोना संकट को लेकर मंथन में जुटे पीएम मोदी और अमित शाह

कोरोना सकंट के बीच चुनाव आयोग ने किया राज्यसभा चुनाव का ऐलान

आप विधायक का कहना है, 'सातों BJP सांसद और कुछ कांग्रेस नेता इस कोशिश में जुटे हैं कि केंद्र से दिल्ली को सहायता न मिले। अन्य राज्यों को 17000 करोड़ मिलने के वक्त भी इन्होंने दिल्ली को वंचित रखा। लेकिन इस भ्रम में मत रहना कि केंद्र से न मिले, तो हमारा काम रुकेगा। दोस्त-दुश्मन की पहचान जरूर हो जाएगी।'

इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'संविधान में केंद्र-राज्य संबंध स्पष्ट हैं। केंद्र ने 20 लाख करोड़ का पैकेज बनाया। सांसदों पर दिल्ली वालों के वोट का कर्ज है। कुछ मदद दिला सकें, तो कर्ज चुकेगा। दिल्ली ने सांसद इसलिए नहीं चुने कि केंद्र से कहकर आपदा राहत न मिलने दें। *आठवीं क्लास की SST में लिखा है MP का काम।'

इससे पहले संजय सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा था , 'भाजपाई कहते हैं “चित भी मेरी पट भी मेरी” कह रहे हैं “पूरे देश के लिये दिल्ली के अस्पताल खोल दो Cases बढ़ेंगे तो भाजपाई धरना प्रदर्शन करेंगे”

दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष पद छिनने के बाद इमोशनल हुए मनोज तिवारी, मांगी माफी

कोरोना संकट की मुश्किल घड़ी में प्रवासी मज़दूरों को बसों में उनके परिवार के पास भेजने से पहले AAP सांसद संजय सिंह ने भावुक अपील की है कि  दिल्ली आपकी है और दिल्ली को आपका इंतजार रहेगा, इसलिए स्थिति सामान्य होते ही वापिस जरूर लौटे।

कांग्रेस ने पूछा- सीमा पर बने तनावपूर्ण हालात पर चुप्पी क्यों साधे हुए हैं पीएम मोदी?

उधर, राघव चड्डा ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'कोरोना संकट में भाजपा हम पर आरोप लगा रही है कि हम ऐड पर फिजूल खर्ची करते हैं। ये खर्च उनके प्रचार का 1/1000 हिस्सा भी नहीं है और इसे Ad नहीं जागरूकता अभियान कहा जाता है। राजनीति छोड़ो, कुछ काम करो।'

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें...

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.