Thursday, Jun 01, 2023
-->
aap mp accuses yogi bjp govt water mission scheme scam minister mahendra singh rkdsnt

AAP सांसद ने योगी सरकार पर लगाया जल मिशन योजना में घोटाले का आरोप, निशाने पर करीबी मंत्री

  • Updated on 8/8/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। राम मंदिर ट्रस्ट में जमीन घोटाले का आरोप लगाने के बाद आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने अब यूपी की योगी सरकार पर जल मिशन योजना में करोड़ों के घोटाले का आरोप लगाया है। इसका खुलासा उन्होंने बाकायदा प्रेस कांफ्रेंस में कई दस्तावेजों के साथ किया है। संजय सिंह ने आरोप लगाया है कि इस घोटाले में सीएम के करीबी मंत्री महेंद्र सिंह शामिल हैं। इसके अलावा प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव, चीफ इंजीनियर आलोक कुमार सिन्हा ने मिलकर 30 हज़ार करोड़ रुपए के भ्रष्टाचार की योजना तैयार की है। 

CIC का निर्देश - फर्मवेयर ऑडिट में खामियां दिखाने वाली EVMs, VVPATs की संख्या बताई जाए

बकौल आप सांसद, 'यूपी में योगी बाबा के राज में लगभग "30 हज़ार करोड़" का "जल मिशन योजना" घोटाला हुआ है। योगी के करीबी मंत्री महेंद्र सिंह ने किया 30 हज़ार करोड़ का घोटाला। 1 लाख 20 हज़ार करोड़ की जल जीवन मिशन योजना में हज़ारों करोड़ का महाघोटाला।आदित्यनाथ जी के करीबी मंत्री डॉ.महेन्द्र सिंह ने 8 राज्यों में Rejected कम्पनी को दिया हज़ारों करोड़ की पाइप सप्लाई का ठेका, मानक से 40% अधिक रेट पर कराया जल आपूर्ति से जुड़ा टेंडर।' 

गोगोई बोले- भाजपा को हटाने के लिए ममता के नेतृत्व में गठबंधन बनाने का हो रहा प्रयास

संजय सिंह ने कहा, 'जिस "रश्मि मेटेलिक्स" नाम की कंपनी को 8 राज्यो में ब्लैक लिस्ट कर दिया गया, यहां तक के देश की "सेना" ने जिसे ब्लैक लिस्ट कर रखा है उस "रश्मि मेटेलिक्स" कंपनी को योगी बाबा के मंत्री महेन्द्र सिंह ने भ्रष्ट अधिकारियों के साथ मिलकर हज़ारो करोड़ का ठेका दे दिया। इस रश्मि मैटेलिक कंपनी को मध्य प्रदेश की सरकार भ्रष्टाचार के कारण रिजेक्ट करती है, पश्चिम बंगाल, झारखंड, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, जम्मू-कश्मीर सहित कई राज्यों में इस रश्मि मैटेलिक कंपनी को घटिया पाइपलाइन के कारण रिजेक्ट किया गया है। ' 

विपक्ष ने राज्यसभा में पेगासस एवं किसान मुद्दों पर अपने सदस्यों के बयानों का जारी किया वीडियो

यूपी में आप के प्रभारी ने पूछा- 'जिस रश्मि मेटेलिक्स नाम की कंपनी को 8 राज्यों सहित देश की सेना तक ने रिजेक्ट कर दिया उस कंपनी को आखिर क्यों योगी बाबा की सरकार ने ठेका दिया? इस विशेष कृपा की कोई विशेष वजह आदित्यनाथ जी? जल जीवन मिशन के लिए रश्मि मैटेलिक कंपनी को आर्मी ने किया रिजेक्ट, मगर योगी बाबा और 40 चोरों की सरकार ने किया सलेक्ट।'

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने किया साफ- सभी वयस्कों को टीका लगाने में एक और साल लगेगा

उन्होंने कहा, 'भारत की सरकार ने जल जीवन मिशन योजना की शुरुआत की जिससे घर-घर जल पहुंचाने का काम हो सके, यह योजना कोई मामूली योजना नहीं थी यह योजना 1 लाख 20 हजार करोड़ की योजना थी और उस योजना में भ्रष्टाचार का ऐसा खेल शुरू हुआ कि देखकर नटवरलाल को भी शर्म खा जाए। जल जीवन मिशन में भारत सरकार के मानक के तहत जो थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन होना होता है, चेन्नई में, केरल के अंदर थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन 0.4% की दर से हो जाता है जबकि यूपी में 1.33 % पैसा, यानी 1500 करोड़ रुपए थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन में आदित्यनाथ की सरकार खर्च करती है।' 

अखिलेश यादव ने यूपी की जनता से पूछा- क्या आपको लगता है कि वे योगी हैं?

संजय सिंह ने चेतावनी दी कि 15 अगस्त तक अगर इस मामले में कार्यवाही नहीं हुई तो आम आदमी पार्टी 15 अगस्त के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में व्यापक रूप से जन आंदोलन करेगी। उन्होंने, 'मैं आपसे कहना चाहता हूँ यह 30 हज़ार करोड़ रुपए के घोटाले का मामला है, इसकी सीबीआई जांच कराइए वरना आम आदमी पार्टी 1 सप्ताह का समय दे रही है 1 सप्ताह के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में धरना करेगी। मैं आदित्यनाथ जी की सरकार से कहना चाहता हूँ, आपने हर अपराध पर पर्दा डाला, हमने ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर, ऑक्सीजन सिलेंडर का भ्रष्टाचार खोला और उन सारे भ्रष्टाचार ऊपर आपने पर्दा डाल दिया।'


 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.