Saturday, Sep 30, 2023
-->
aap mp sanjay singh ask why is indian railways modi govt not running all its trains rkdsnt

AAP सांसद ने पूछा- आखिर अपनी सभी ट्रेने क्यों नही चला रही है रेलवे?

  • Updated on 5/20/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। रेलवे द्वारा रोजाना 200 श्रमिक ट्रेन चलाने के बावजूद प्रवासी मजदूरों की समस्याएं कम नहीं हो रही हैं। इसको लेकर विपक्ष ने अब केंद्र की मोदी सरकार और रेलवे पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। स्वराज इंडिया के योगेंद्र यादव ने जहां बिना देरी, बिना शर्त और बिना खर्च के मजदूरों को हफ्तेभर में उनके घर पहुंचाने की बात कही है, वहीं AAP के सांसद संजय सिंह ने भी मोर्चा खोल दिया है। AAP सांसद ने पूछा है कि आखिर रेलवे अपनी सभी ट्रेने क्यों नही चला रही है? 

शिवसेना शासित महाराष्ट्र कोरोना से अभी भी हैं बेहाल, जानिए पिछले 24 घंटों का हाल

मजदूरों के लिए बसों को लेकर प्रियंका गांधी ने फिर साधा योगी सरकार पर निशाना

सिंह अपने ट्वीट में लिखते हैं, '19 दिन में 16 सौ ट्रेन चली मतलब एक दिन में 84 ट्रेन मतलब 1 लाख मज़दूर प्रतिदिन यानि 400 दिन में 4 करोड़ मज़दूर पहुँचायें जा सकते हैं आख़िर अपनी सभी ट्रेने क्यों नही चला रही है रेलवे?' इस तरह आप सांसद ने जो आंकड़ा पेश किया है, उससे वाकई हालात जल्द सामान्य होते नहीं दिख रहे हैं। इसके साथ ही रेलवे को लेकर सियासत भी चरम पर है। 

यूपी में बसों के मुद्दे पर सीतारमण ने प्रियंका गांधी पर साधा निशाना

AAP सांसद ने कल भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। भाजपा नेता बीएल संतोष का बयान आम आदमी पार्टी को अखर गया था। दरअसल, संतोष ने ट्वीट किया था, 'योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रियंका गांधी के 1000 बसों के प्रस्ताव को स्वीकार किए 12 घंटे से ज्यादा हो गए हैं, लेकिन सीमा पर एक भी बस नहीं पहुंची है। लेकिन इंतजार हो रहा है कि दिल्ली सरकार और केजरीवा और भी ज्यादा मजदूरों को कल सीमाओं पर दोबारा डंप करेंगे।' इस ट्वीट के जरिए भाजपा ने संकेत दिया है कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस मिलकर कोई साजिश रच रहे हैं। 

कन्हैया का भाजपा सरकार पर तंज, बोले- इनको इंसानों से ज्यादा 'कागज' की परवाह

इसी ट्वीट को टैग करते हुए संजय सिंह ने कहा, “जहाँ भाजपा वहाँ ग़रीबों पर लाठी” वाह रे @blsanthosh  जी भूखे पेट सड़क पर मरने को मजबूर, मज़दूर के बारे में आख़िर भाजपा असली सोंच सामने आ ही गई आप मज़दूरों को Dump (ढेर) करने का सामान मानते हैं गुजरात,एम पी,यू पी,बिहार, हरियाणा भाजपा राज मज़दूरों के लिये डंडा राज में बदल चुका है।'

कांग्रेस नेता को मालिनी अवस्थी ने चेतावनी, बोलीं- मेरे पति की मिसाल देता है पूरा यूपी

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.