Sunday, Apr 02, 2023
-->
aap mp sanjay singh dig at gujarat of bjp govt over high court comment corona health rkdsnt

AAP सांसद ने कसा हाई कोर्ट की तल्ख टिप्पणी को लेकर BJP सरकार के गुजरात मॉडल पर तंज

  • Updated on 5/25/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कोरोना संक्रमण और गुजरात के हेल्थ इंफ्रास्ट्रचर पर गुजरात हाई कोर्ट की तल्ख टिप्पणी को लेकर AAP सांसद संजय सिंह ने अब भाजपा सरकार के गुजरात मॉडल पर तंज कसना शुरु कर दिया है। सिंह ने कहा है कि गुजरात मॉडल का गुणगान करने वाली भाजपा को जनता के सामने आकर जवाब देना चाहिए कि आखिर गुजरात के सिविल अस्पताल काल कोठरी क्यों बन गए है। क्यों 49₹ में खरीदा जाने वाला N95 मॉस्क 65₹ में बेचकर दलाली और भ्रष्टाचार किया जा रहा है।

चिदंबरम बोले- RSS को शर्म आनी चाहिए कि कैसे सरकार ने अर्थव्यवस्था को....

घरेलू उड़ानों को लेकर ये हैं स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा दिशा निर्देश, ना करें अनदेखी

सिंह ने कहा कि गुजरात उच्च न्यायलय ने तल्ख टिप्पणी देते हुए कहा है कि गुजरात के सिविल अस्पताल काल कोठरी से भी बदतर हालात में है। गुजरात में PPE किट और वेंटिलटर्स जैसी सुविधाओं का घोर अभाव है। गुजरात हाइकोर्ट ने कहा है कि गुजरात की स्वास्थ्य सेवाएं डूबता हुआ टाइटैनिक जहाज है। 

महाराष्ट्र में ट्रेनों को लेकर पीयूष गोयल के वार पर अब संजय राउत ने किया पलटवार

आप सांसद ने आगे कहा, 'गुजरात में 25 सालों से भाजपा की सरकार है। जिस गुजरात मॉडल के नाम पर भाजपा चुनाव लड़ती है। आज उस मॉडल का चेहरा देश के सामने बेनकाब हुआ है। गुजरात में कोरोना से मृत्यु दर देश से ज्यादा है। गुजरात हाइकोर्ट ने खुद माना है कि वहां की स्वास्थ्य सेवा बुरी तरह फेल हुई है।'

गुजरात हाईकोर्ट ने रुपानी सरकार को लिया आड़े हाथ, किया कड़े शब्दों का इस्तेमाल

उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट ने अपने आदेश में माना है कि सरकार द्वारा जो भी आंकड़ा ज़ारी किये गए है, उनमें किसी भी तरह की छेड़छाड़ नही की गई है। हाईकोर्ट ने साथ में ये भी माना है कि डेथ ऑडिट कमिटी पूरी तरह से सक्षम है और केंद्र सरकार की गाइडलाइन्स के अनुसार ही आंकड़े जारी किए है। 

दिल्ली हाई कोर्ट ने केजरीवाल सरकार को दी बड़ी राहत, सिसोदिया ने साधा विपक्ष पर निशाना

सिंह ने दिल्ली भाजपा नेताओं पर भी निशाना साधते हुए कहा, 'दिल्ली में लगातार भाजपा कोरोना संकट में दिल्ली सरकार का सहयोग करने की बजाय मौत के आंकड़ों पर घटिया आरोप लगाकर ओछी राजनीति कर रही थी। कल माननीय उच्च न्यायलय के मौत के आंकड़ों पर दायर याचिका खारिज करने से साफ हो गया है कि भाजपा निम्न स्तर की राजनीति कर रही है।'

उड़ानों के लिए राज्य तय करेंगे प्रोटोकॉल, महाराष्ट्र में भी घरेलू उड़ानों को अनुमति

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.