नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आम आदमी पार्टी के सांसद व यूपी में पार्टी प्रभारी संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के साढ़े चार होने के मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ पर उनके कामों पर सवाल उठाते हुए जमकर हमला बोला। संजय सिंह ने नौकरी, अपराध, शिक्षा और स्वास्थ्य के मुद्दे पर योगी सरकार को घेरा। प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा, 'आदित्यनाथ जी जो क्राइम रोकने की बात कर रहे हैं वह सरासर झूठ है इसके अलावा और कुछ नहीं। महिलाओं के प्रति अपराध बढ़ा, दलितों के प्रति अपराध बढ़ा, आदिवासियों के प्रति अपराध बढ़ा, आप कह रहे हैं कि आपने क्राइम में कंट्रोल कर लिया।
'कांग्रेस ने पंजाब के सीएम के लिए नाम का किया ऐलान, अटकलें हुई फेल
आदित्यनाथ सरकार के साढ़े चार साल के दावों पर सांसद @SanjayAzadSln जी की महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता https://t.co/urgMpulhqN — Aam Aadmi Party- Uttar Pradesh (@AAPUttarPradesh) September 19, 2021
आदित्यनाथ सरकार के साढ़े चार साल के दावों पर सांसद @SanjayAzadSln जी की महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता https://t.co/urgMpulhqN
रोजगार के मुद्दे पर संजय सिंह ने कहा, 'BJP ने 2017 के चुनाव में 70 लाख नौकरियां देने का वादा किया था, 70 लाख नौकरियाँ तो बहुत दूर की बात है जो नौकरियां लोगों की थी वो भी चली गई और साढे़ 4 लाख नौकरी देने का जो दावा आदित्यनाथ जी की सरकार कर रही है वह सिर्फ और सिर्फ एक झूठ है इसके अलावा और कुछ नहीं।' उन्होंने कहा, 'इसलिए योगी आदित्यनाथ जी की आज की पत्रकार वार्ता और साढे़ 4 वर्षों की उनकी उपलब्धियां एक झूठ का पुलिंदा थी इसके अलावा कुछ नहीं थी, नौजवानों को ना तो रोजगार मिला, महिलाओं को ना तो सुरक्षा।'
जावेद अख्तर मानहानी मामले में कोर्ट ने कंगना रनौत को दी वारंट जारी करने की चेतावनी
उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ जी के मंत्री जी का आकड़ा है, योगी जी आपके मंत्री जी ने विधानसभा में बताया है 9% बेरोजगारी आदित्यनाथ जी की सरकार में बढ़ी है यह मेरा आंकड़ा नहीं है यह आपके सरकार के रोजगार मंत्री श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या जी का आंकड़ा है। और जब लोग नौकरी मांगने के लिए जाते हैं तो योगी आदित्यनाथ जी कहते हैं होश में रहिए वरना संपत्ति जप्त कर ली जाएगी।
पंजाब सियासी संकट का असर : राजस्थान CM गहलोत के OSD का इस्तीफा
उन्होंने आगे कहा, ' कोरोना महामारी में हमने देखा कि लोगों को बेड नसीब नहीं हुए, इलाज नसीब नहीं, जांच नसीब नहीं हुई। जान चली गई तो शमशान में लकड़िया नसीब नहीं हुई, गंगा के घाटों पर हजारों शव पाए गए, नदियों में लाश तैरती पाई गईं, योगी आदित्यनाथ अपने स्वास्थ्य व्यवस्था का बखान कर रहे। योगी आदित्यनाथ जी कह रहे हैं कि 3 लाख करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट उत्तर प्रदेश में हुआ, मैं योगी आदित्यनाथ जी से पूछना चाहता हूं कि वो इन्वेस्टमेंट कहां हुआ आसमान में उड़ गया या जमीन निगल गई और अगर 3 लाख करोड रुपए का इन्वेस्टमेंट हुआ।'
पेगासस केस : मोदी सरकार के अड़ियल रुख पर सुप्रीम कोर्ट ने भी अपनाए तल्ख तेवर
संजय सिंह ने पूछा, 'उत्तर प्रदेश में तो किस विभाग में किस क्षेत्र में कितना इन्वेस्टमेंट हुआ हमको बताइए। कितने उद्योग धंधे आपने लगाएं, कितने नए रोजगार आपने सृजित किया बताइए।' आप सांसद ने कहा, इलाज और अस्पताल के मामले में उत्तरप्रदेश फिसड्डी राज्यों में से एक है, वही आज योगी जी आयुष्मान योजना और तमाम योजना, अपनी उपलब्धियां गिना रहे हैं।
Air India के विनिवेश के लिए बोली लगाने वालों में टाटा संस भी शामिल
आप नेता कहा, 'फसल के दाम को दोगुना करने की बात आपने कही जो लेकिन फसल के दाम का जो समर्थन मूल्य निर्धारित होता है वह समर्थन मूल्य पाने के लिए किसान को लाठियां खानी पड़ती है, एक एक महीने तक अपना ट्रैक्टर लेकर मंडियों में रोना पड़ता है उसकी मौत हो जाती है, आदित्यनाथ जी ने कहा किसानों को हमने खुशहाल कर दिया मैं योगी आदित्यनाथ जी से कहना चाहता हूं कि आपने तो किसानों की फसल का 2 गुना दाम करने को कहा था लेकिन किसानों की हालत आपने ये की कि साढ़े 4 वर्ष में आपने गन्ना किसानों का एक रूपया नहीं बढ़ाया।' एनसीआरबी का जो डाटा है इसमें दलित और आदिवासियों के विरुद्ध होने वाले अपराधों में उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश अव्वल नंबर पर है। और महिलाओं की सुरक्षा की बात कही गई, देश में महिला उत्पीड़न के मामले में 46% इजाफा हुआ है।'
रेल हादसे में 261 की मौत, राहत एवं बचाव कार्य में वायुसेना के विमान...
रेल हादसे की समीक्षा को PM मोदी ने बुलाई बैठक, दुर्घटनास्थल का करेंगे...
हाई कोर्ट से अंतरिम राहत मिलने के बाद बीमार पत्नी से मिलने पहुंचे...
ओडिशा ट्रेन एक्सिडेंट इतिहास की भीषण दुर्घटना में से एक, पढ़ें कब- कब...
BJP ने बालासोर ट्रेन हादसे के बाद शनिवार को सरकार का वर्षगांठ...
रेल मंत्री ने रेल दुर्घटना स्थल का दौरा किया, कहा- राहत एवं बचाव...
अंकिता भंडारी के परिजन ने की हत्याकांड की पैरवी कर रहे विशेष लोक...
हरियाणा : पुरानी पेंशन की बहाली के लिए सरकारी कर्मचारियों का साइकिल...
विपक्षी नेताओं के खिलाफ राजद्रोह कानून का इस्तेमास करना चाहती है...
बृजभूषण की गिरफ्तारी नहीं हुई तो किसान पहलवानों को जंतर-मंतर लेकर...