Saturday, Jun 10, 2023
-->
aap mp sanjay singh lashed out at delhi lieutenant governor saxena after the adani case

अडाणी मामले के बाद दिल्ली के उपराज्यपाल सक्सेना पर बरसे AAP सांसद संजय सिंह

  • Updated on 3/16/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। AAP सांसद संजय सिंह ने अडाणी मामले के बाद दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना पर जमकर भड़ास निकाली। गुजरात के पुराने मामले को लेकर संजय सिंह ने वीडियो भी जारी किया और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की। बता दें कि 20 साल पुराने मामले में सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर पर अहमदाबाद में हमला हुआ था। इसी को लेकर आप ने इस मामले में आरोपी सक्सेना पर निशाना साधा है। 

अवमानना मामले में पेश हों फिल्मकार विवेक अग्निहोत्री : हाई कोर्ट

  •  

इससे पहले आम आदमी पार्टी (आप) ने बृहस्पतिवार को कहा कि संसद में गतिरोध जारी रहेगा और अडाणी समूह द्वारा कथित अनियमितताओं की जांच के लिए एक संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) गठित होने तक विपक्ष अपना विरोध जारी रखेगा। पार्टी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए राज्यसभा सदस्य व पार्टी प्रवक्ता संजय सिंह ने गौतम अडाणी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच सांठगांठ का आरोप लगाया और कहा कि विपक्ष उन लोगों को नहीं बख्शेगा, जिन्होंने “देश की लाखों-करोड़ों रुपये की संपत्ति लूट ली”।

यूपी में बिजलीकर्मियों की 3 दिवसीय हड़ताल, योगी सरकार ने संविदाकर्मियों को चेताया

सीबीआई द्वारा जेल में बंद आप नेता मनीष सिसोदिया के खिलाफ एक नया मामला दर्ज किए जाने को लेकर संवाददाताओं के एक सवाल के जवाब में सिंह ने कहा, “फिलहाल हमारा मुद्दा है: मोदी-अडाणी भाई-भाई, देश बेचकर खाई मलाई। प्रधानमंत्री को इस पर जवाब देना चाहिए।” उन्होंने कहा, “इससे ध्यान भटकाने के लिए हर किसी के खिलाफ मामले दर्ज किये जा रहे हैं और छापे मारे जा रहे हैं...मोदी जी की कार्रवाई अब कॉमेडी सर्कस बन गई है।” केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने सिसोदिया पर आधिकारिक पद के कथित दुरूपयोग और “राजनीतिक जासूसी” के लिए शहर सरकार की फीडबैक यूनिट का उपयोग करने से संबंधित एक ताजा मामला दर्ज किया है।

मोदी सरकार की नीतियों पर सवाल उठाने वाले वरुण गांधी ने ऑक्सफोर्ड यूनियन के आमंत्रण को ठुकराया

सिंह ने कहा, “अगर आप चाहें तो हमें सूली पर चढ़ा दीजिए मोदी जी... लेकिन भारत माता की लाखों-करोड़ों की संपत्ति लूटने वालों को हम छोड़ेंगे नहीं। लड़ाई शुरू हो चुकी है। आपको जेपीसी का गठन करना पड़ेगा।” प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए सिंह ने कहा, “संसद में गतिरोध जारी रहेगा। लोगों को यह बताने के लिए कि आपने और अडाणी ने भारत माता की संपत्ति लूटी, आपके खिलाफ पूरे देश में हर रोज प्रदर्शन, रैलियां, धरने, जनसभाएं आयोजित की जाएंगी।”

सरकार अडाणी मामले पर चर्चा से बचने के लिए संसद नहीं चलने दे रही : खरगे 

अमेरिकी वित्तीय शोध कंपनी ‘हिंडनबर्ग रिसर्च' द्वारा फर्जी लेन-देन और शेयर की कीमतों में हेरफेर सहित कई आरोपों के बाद अडाणी समूह के शेयरों में भारी गिरावट के उपरांत एक बड़ा राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है। गौतम अडाणी के नेतृत्व वाली कंपनी ने आरोपों को झूठ बताकर खारिज किया था और कहा था कि उसने सभी कानूनों का पालन किया है। 

बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि फूड्स के प्रवर्तकों के शेयरों पर BSE, NSE ने लगाई रोक

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.