Saturday, Mar 25, 2023
-->
aap-mp-sanjay-singh-wrote-a-letter-to-pm-modi-regarding-fair-investigation-against-adani-group

अदाणी समूह के खिलाफ निष्पक्ष जांच को लेकर AAP सांसद संजय सिंह ने PM मोदी को लिखा पत्र 

  • Updated on 1/31/2023


नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आम आदमी पार्टी (आप) ने अदाणी समूह के खिलाफ सबसे बड़ी वित्तीय धोखाधड़ी के आरोपों को मंगलवार को ‘‘सबसे बड़ा घोटाला'' करार दिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से विषय की एक ‘निष्पक्ष जांच' का आदेश देने का अनुरोध किया। प्रधानमंत्री को लिखे एक पत्र में आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने अदाणी समूह के संस्थापक एवं अध्यक्ष गौतम अदाणी के साथ-साथ सभी संबद्ध महत्वपूर्ण लोगों के पासपोर्ट जब्त करने की भी मांग की है, ताकि वे जांच पूरी होने तक देश छोड़ कर नहीं जा सकें।

Electoral Bond, FCRA संशोधन से जुड़ी याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट अलग-अलग करेगा सुनवाई

अमेरिकी वित्तीय शोध फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च ने पिछले हफ्ते एक रिपोर्ट जारी कर अदाणी समूह पर ‘खुले तौर पर शेयर की हेराफेरी करने और लेखा धोखाधड़ी' में शामिल रहने का आरोप लगाया गया था। यह रिपोर्ट 24 जनवरी को आने के बाद से अदाणी समूह की सूचीबद्ध कंपनियों ने 70 अरब डॉलर से अधिक गंवा दिये हैं। हालांकि, समूह ने सभी आरोपों से इनकार किया है और अमेरिकी कंपनी पर मुकदमा करने की धमकी दी है। आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘नरेंद्र मोदी के करीबी मित्र द्वारा किया गया यह सबसे बड़ा घोटाला है।

साथी उद्योगपतियों के सहारे अडाणी एंटरप्राइजेज के FPO को मिला पूर्ण अभिदान

निवेशकों को इसके चलते लाखों-करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ। अदाणी समूह के खिलाफ लगाये गये आरोप बहुत गंभीर हैं और देश के करोड़ों लोगों में चिंता पैदा कर दी है।'' सिंह ने कहा कि आप मामले की निष्पक्ष और ईमानदारी से जांच करने का आदेश देने की मांग करती है, ताकि सच्चाई राष्ट्र के सामने आ सके। उन्होंने कहा, ‘‘हम इस मामले की जेपीसी (संयुक्त संसदीय समिति से) जांच कराये जाने की भी मांग करते हैं। हम संसद के बजट सत्र में इस मुद्दे को उठाएंगे।'' सिंह ने प्रधानमंत्री को सोमवार को लिखे पत्र में उनसे मामले की जांच का आदेश देने का अनुरोध किया है।

AAP ने कर्नाटक विस चुनाव के लिए एजेंडा तय किया, सभी सीटों पर लड़ेगी चुनाव : आतिशी

आप नेता ने प्रधानमंत्री को लिखे पांच पन्नों के पत्र में अदाणी समूह के खिलाफ लगाये गये हिंडनबर्ग रिसर्च के आरोपों का उल्लेख किया है। साथ ही, उन्होंने कहा है कि अमेरिकी कंपनी की रिपोर्ट में इस बारे में कई गंभीर उदाहरण और सबूत दिये गये हैं कि किस तरह अदाणी समूह और इसकी सहयोगी कंपनियां सरकार, नियामकों और निवेशकों के साथ धोखाधड़ी कर रही हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिकी कंपनी की रिपोर्ट आने के साथ यह एक बहुत गंभीर मामला हो गया है और उन्होंने तत्काल कार्रवाई की मांग की। सिंह ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कहा, ‘‘यह हमारी मांग है कि इस संबंध में यथाशीघ्र एक मामला दर्ज किये जाने के बाद हर पहलू की ईमानदार और निष्पक्ष जांच शुरू की जाए।''

राज्यपालों में मोदी के प्रति वफादारी साबित करने की लगी है होड़ : कांग्रेस 

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.