Wednesday, Jun 07, 2023
-->
aap opened front against bjp after yogi sarcasm on arvind kejriwal corona virus up rkdsnt

केजरीवाल पर योगी के कटाक्ष के बाद AAP ने खोला BJP के खिलाफ मोर्चा

  • Updated on 2/8/2022

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वह कोविड-19 महामारी से निपटने में नाकाम रहे हैं। ‘आप’ ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कथित ‘आपत्तिजनक’ भाषा का इस्तेमाल करने को लेकर भी आदित्यनाथ की आलोचना की। 

JNU में शांतिश्री धूलिपुडी पंडित की नियुक्ति से नाराज BJP सांसद वरुण गांधी

 

आदित्यनाथ और केजरीवाल के बीच एक दिन पहले ही ऑनलाइन जुबानी जंग देखने को मिली थी, जिसमें दोनों नेताओं ने एक-दूसरे की सरकारों पर महामारी के दौरान ‘कुप्रबंधन’ का आरोप लगाया था। ‘आप’ नेता संजय सिंह ने कहा, ‘एक लोकप्रिय और निर्वाचित मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ उनकी (आदित्यनाथ की) भाषा--उन्होंने कहा था ‘सुनो केजरीवाल’ -- इस तरह की अभद्र भाषा दर्शाती है कि आदित्यनाथ जी दुर्भाग्य से उप्र के मुख्यमंत्री बन गए होंगे, लेकिन वह बोलते एक ‘चौराहा छाप नेता’ की तरह हैं।’’  

पेगासस विवाद : सुप्रीम कोर्ट की कमेटी ने लोगों को आगे आने के लिए बढ़ाई मियाद

नोएडा में संवाददाताओं से बातचीत में सिंह ने कहा, ‘वह कोविड-19 कुप्रबंधन की बात कर रहे हैं, लेकिन मैं कह रहा हूं कि कुप्रबंधन का कोई जीवंत उदाहरण है तो वह आदित्यनाथ हैं। हमने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, कानपुर, बलिया और गाजीपुर में नदी के किनारे सड़े-गले शव देखे हैं, जिन्हें पक्षी और जानवर नोच रहे थे। लोग उन तस्वीरों को नहीं भूले हैं।’  

JNU के कुलपति जगदीश कुमार को मोदी सरकार ने बनाया UGC का अध्यक्ष

सिंह ने अपने दावों को प्रमाणित करने के लिए उप्र में नदी किनारे दिखे शवों और महामारी की पहली व दूसरी लहर से प्रभावित असहाय लोगों की तस्वीरें भी साझा कीं। ‘आप’ के राज्यसभा सदस्य और उप्र में पार्टी मामलों के प्रभारी सिंह ने महामारी के दौरान प्रदेश में बड़े पैमाने पर आवश्यक वस्तुओं की कालाबाजारी होने का भी आरोप लगाया।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.