Monday, Dec 11, 2023
-->
aap pankaj Gupta mobile App bjp indians

20 हजार से अधिक स्वयंसेवी AK मोबाइल ऐप के जरिये Aap में शामिल: पार्टी नेता

  • Updated on 11/19/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आम आदमी पार्टी (Aap) के वरिष्ठ नेता पंकज गुप्ता (Pankaj Gupta) ने मंगलवार को दावा किया कि 20 हजार से अधिक स्वयंसेवी ‘एके’ मोबाइल एप्लीकेशन के जरिये पार्टी में शामिल हुए हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने पिछले महीने इस मोबाइल एप्लीकेशन (mobile app) की शुरूआत की थी।
NGT ने सोहना मंडावर गांव में पेड़ों की कटाई पर रोक लगाई

50 हजार किया डाउनलोड
गुप्ता ने कहा कि ऐप को लगभग 50 हजार बार डाउनलोड (Download) किया गया है और यह ऐप लोगों तक सीधे पहुंचने में पार्टी की मदद कर रहा है। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व केवल भाजपा (BJP) का नजरिया ही मीडिया में आ रहा था लेकिन ऐप के जरिये, हम अब लोगों तक सीधे पहुंचकर अपना पक्ष रखने में समक्ष हैं।’’
राकांपा, कांग्रेस के रुख के मद्देनजर शिवसेना विधायक करेंगे बैठक

की खुद के मोबाइल ऐप की शुरुआत
अगले वर्ष प्रस्तावित विधानसभा चुनाव से पहले केजरीवाल ने स्वयंसेवियों (Volunteers) और लोगों के संपर्क में रहने और आप के खिलाफ झूठी खबरों को फैलाये जाने से निपटने के लिए पिछले महीने अपने खुद के मोबाइल ऐप की शुरूआत की थी। केजरीवाल ने देश के लोगों और विश्वभर में रह रहे भारतीय (Indians) मूल के लोगों से भी ‘एके’ ऐप को डाउनलोड कर उनसे और आम आदमी पार्टी से सीधे जुडऩे की अपील की थी। दिल्ली में अगले वर्ष फरवरी में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है।

comments

.
.
.
.
.