Thursday, Mar 30, 2023
-->
aap releases fourth list of candidates for punjab assembly elections chadha ticket rkdsnt

AAP ने पंजाब चुनाव के लिए जारी की प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट, रूपनगर से चड्ढा को टिकट

  • Updated on 12/26/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आम आदमी पार्टी (आप) ने अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को 15 और उम्मीदवारों की घोषणा की। यह पार्टी की चौथी सूची है और इसके साथ ही आप अब तक 73 उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है। पंजाब में विधानसभा की 117 सीट हैं।

हरिद्वार ‘धर्म संसद’ में घृणा भरे भाषणों पर भाजपा ने सवालों से काटी कन्नी

पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए AAP ने जारी की अपने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट

पार्टी नेता राघव चड्ढा ने अपने ट्विटर हैंडल पर इसकी घोषणा की। रूपनगर से पार्टी ने दिनेश चड्ढा को टिकट दिया है। फिलहाल अमरजीत सिंह संदोआ इस सीट से आप के विधायक हैं। 

कृषि मंत्री तोमर बोले- निरस्त कृषि कानूनों को फिर से लाने की कोई योजना नहीं है

संदोआ डेढ़ साल बाद दिसंबर 2020 में आप में फिर शामिल हुए थे। वह कुछ समय के लिए सत्तारूढ़ कांग्रेस में चले गए थे। सूची के अनुसार, रणजीत सिंह राणा भोलाथ से, इंद्रजीत कौर नकोदर से, गुरधियान सिंह मुकेरियां से, करमवीर सिंह दसूया से, जसवीर सिंह गिल उर्मुर से, लखबीर सिंह फतेहगढ़ साहिब से और तरुणप्रीत सिंह खन्ना से चुनाव लड़ेंगे। 

ओमीक्रोन के खतरे के बीच पीएम मोदी की रैलियों पर कांग्रेस ने उठाए सवाल

पार्टी ने हाकम सिंह को रायकोट से, देविंदर सिंह को धर्मकोट से और आशु बांगर को फिरोजपुर मध्य से टिकट दिया है। अमनदीप सिंह बलुआना से, विजय सिंगला मानसा से, नरिंदर कौर संगरूर से और कुलजीत सिंह रंधावा डेरा बस्सी से चुनाव लड़ेंगे। 

सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के कारण NCPA परियोजना को ठंडे बस्ते में डाला गया

comments

.
.
.
.
.