Saturday, Sep 23, 2023
-->
aap''''s back for mp local elections, kejriwal''''s promises

मप्र स्थानीय चुनाव के लिए AAP ने कसी कमर, केजरीवाल ने किए वादे

  • Updated on 7/2/2022

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस और भाजपा ने मध्यप्रदेश की जनता को धोखा दिया है। केजरीवाल ने घोषणा की कि उनकी पार्टी के आगामी स्थानीय निकाय चुनावों में सत्ता में आने पर लोगों को मुफ्त पानी, बिजली और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। 

दिल्ली पुलिस ने माना- मोहम्मद जुबैर की जमानत याचिका पर मीडिया को दी गई गलत सूचना

  •  

SEBI ने रियल एस्टेट कंपनी पाश्र्वनाथ डेवलपर्स पर लगाया प्रतिबंध 

मध्यप्रदेश में 413 नगरीय निकायों के लिए चुनाव छह और 13 जुलाई को होंगे। आप ने पहली बार 16 नगर निगमों में से 14 में महापौर के साथ-साथ पार्षद सीटों के लिए अपने उम्मीदवार उतारे हैं। केजरीवाल ने अपनी पार्टी की महापौर प्रत्याशी रानी अग्रवाल के समर्थन में यहां एक प्रभावशाली रोड शो का नेतृत्व करते हुए कहा, ‘‘ कांग्रेस और भाजपा ने आपको धोखा दिया है। हमें मौका दें, मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि सिंगरौली को दिल्ली की तरह विकसित किया जाएगा, जहां लोगों को मुफ्त पानी, बिजली और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही हैं। केवल एक पार्टी ही ऐसा कर सकती है।’’ 

सीएम पद छोड़ने के बाद उद्धव बोले- मेरे पास शिवसेना है, इसे कोई नहीं छीन सकता

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं मध्यप्रदेश के लोगों से नगरीय निकाय चुनावों में हमारे उम्मीदवारों को वोट देने का अनुरोध करता हूं। हमें एक मौका दें। अगर हम काम नहीं करते हैं तो हमें बाहर कर दें। आपने अब तक कांग्रेस, भाजपा और उनके खेल को देखा है। वे काम नहीं करते। वे एक के बाद एक केवल शासन करने में शामिल होते हैं।’’ 

महाराष्ट्र प्रकरण पर कांग्रेस बोली- मोदी-शाह के नेतृत्व वाली BJP को हर कीमत पर चाहिए सत्ता 

उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों ने आप को भारी जनादेश देकर इस प्रवृत्ति को समाप्त कर दिया, जिससे शहर विकास से गुलजार हो गया और नागरिकों को अच्छे स्कूल और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं व 24 घंटे मुफ्त बिजली मिल गई। 
 

comments

.
.
.
.
.