Monday, May 29, 2023
-->
aap-sacked-legal-cell-secretary-who-is-known-to-be-closed-of-kumar-vishwas

AAP को नहीं है कुमार के करीबी पर 'विश्वास', लीगल सेल के महासचिव को हटाया

  • Updated on 4/28/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बदलाव के वादे पर सत्ता में आई आम आदमी पार्टी में अंतरकलह खत्म होती नजर नहीं आ रही है। कुमार विश्ववास को राजस्थान में प्रभारी पद से हटाने के बाद अब कुमार के करीबी पर भी गाज गिरती नजर आ रही है।पार्टी ने लीगल टीम के महासचिव अमित यादव को पद से हटा दिया है।

पार्टी के इस फैसले के पीछे का कारण  पार्टी के संस्थापक सदस्य और हाल के कुछ समय से बागी तेवर अपनाए कुमार विश्वास के एक केस में वकील के तौर पर उनकी मदद करना बताया जा रहा है। 2012 में भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम को लेकर अमित ने पार्टी का रूख किया था। हाल ही में उन्हें प्रमोट कर महासचिव के पद पर बिठाया गया था।

यूपी: मंत्री ओमप्रकाश राजभर के बयान से हंगामा, सपा कार्यकर्ताओं ने फेंके अंडे टमाटर

इस कदम को लेकर अमित यादव का कहना है कि मैंने कुमार विश्वास की मदद एक पेशेवर वकील के रूप में की थी, इसका मतलब यह नहीं हुआ कि मैं पार्टी के खिलाफ हूं। पार्टी मुझे पे नहीं करती है। यादव ने कहा कि कानून मेरा पेशा है।

आप के लीगल से के संयोजक मदन लाल का कहना है कि पार्टी लाइन से अलग जाने के कारण उन्हें पार्टी से हटाया गया है।उन्होंने आगे कहा कि पार्टी ने उनसे इस मामले पर राय जानना चाहते थे लेकिन उन्होंने कोई जवाव नहीं दिया।
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.