Tuesday, Sep 26, 2023
-->
aap-sanjay-singh-attacks-narendra-modi-bjp-govt-ayushman-bharat-yojana-says-not-good-for-delhi

AAP सांसद संजय सिंह जमकर बरसे मोदी सरकार की आयुष्मान भारत योजना पर

  • Updated on 6/14/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। केंद्र की मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत योजना को लेकर दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार आशंकित है। इसको लेकर केजरीवाल सरकार ने अपना रुख साफ कर दिया है कि मोदी सरकार की योजना दिल्ली के लिए लिए कोई काम की नहीं है। इससे कुछ लोगों को ही फायदा होने वाला है। 

मेट्रो में महिलाओं को मुफ्त यात्रा : श्रीधरन, पुरी की आशंकाओं पर AAP ने दी सफाई

#AN32 विमान हादसा: कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर से #IAF खोजेगी असली वजह

मोदी सरकार अपनी आयुष्मान भारत योजना को दिल्ली में लागू करने के लिए केजरीवाल सरकार पर निशाना साध रही है। इसको लेकर अब सियासत भी तेज हो गई है। भाजपा जहां इस योजना के फायदे गिना रही है, वहीं आम आदमी पार्टी इसके नुकसान को उजागर कर रही है। 

दिग्विजय सिंह को जिताने का दावा करने वाले बाबा अब समाधि लेने को तैयार

केजरीवाल सरकार ने अब आयुष्मान भारत योजना के नकारात्मक पक्ष को भी उजागर करना शुरू कर दिया है। पार्टी सांसद संजय सिंह का कहना है कि इस योजना का फायदा गरीबों को नहीं होने जा रहा है। उनका कहना है कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए जो नियम-शर्तें हैं, उससे बहुत कम लोगों को ही लाभ होगा। 

पत्रकार पिटाई मामला: हरकत में आया NHRC, योगी सरकार को भेजा नोटिस

संजय सिंह का आरोप है कि बीमा कंपनियों को लाभ पहुंचाने लिए ही मोदी सरकार ने यह योजना शुरू की है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में मजदूर की न्यूनतम आय 14 हजार है, जबकि इस योजना फायदा 10 हजार की आय वालों को होगा। इतना ही नहीं, फ्री, स्कूटर, घर होने की सूरत में तो इसका लाभ लिया ही नहीं जा सकता है। 

सुप्रीम कोर्ट का NEET (UG) की परीक्षा में हस्तक्षेप से इंकार, छात्रों को लगा झटका

उन्होंने कहा कि जबकि केजरीवाल सरकार ने अपने अस्पतालों और मौहल्ला क्लीनिक को इस तैयार बना दिया है कि यहां कोई भी ईलाज कर सकता है। इसका साथ प्राइवेट अस्पताल में ईलाज होने का सूरत में भी सरकार गरीब का खर्च वहन करने को तैयार है।

शाह का मकसद BJP को शिखर पर पहुंचाना, निशाने पर केरल, पश्चिम बंगाल

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.