Saturday, Jun 10, 2023
-->
aap sanjay singh railway piyush goyal  viral video sobhnt

मृत मां को जगाने की कोशिश करते मासूम की वीडियो पर भड़के संजय सिंह, रेल मंत्री को सुनाई खरी-खोटी

  • Updated on 5/28/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने रेलमंत्री पीयूष गोयल पर सोशल मीडिया पर वायरल मृत महिला की वीडियो को लेकर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि ट्रेनों में देरी के कारण 7 लोगों की जान चली गई है। इन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होनी चाहिए। साथ ही साथ उन्होंने पीयूष गोयल को इतिहास का सबसे असंवेदनशील रेल मंत्री भी कहा है। 

फ्रांस के राफेल से पहले  ही वायूसेना को मिला तेजस विमानों का जत्था

क्या बोले संजय सिंह
बता दें सिंह अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि  महिला के पुत्र ने थाने में अपने बयान में कहा है कि जब ट्रेन बेगूसराय के निकट पहुंची तो उन्होंने उसे जगाना शुरू किया और जब वह नहीं जगी तो वे मानसी में उतरे। रेल मंत्री पीयूष गोयल जी क्या आपने रेलवे के प्रवक्ता को झूठ बोलने को कहा है? अगर नहीं कहा तो मृत महिला के परिवार के सदस्य का बयान सुनिये कि  महिला बीमार नहीं थी। ट्रेन में बीमार हुई, कोई मदद नहीं मिली। ट्रेनों की देरी के कारण भूख प्यास से 7 लोगों की जान गई। दोषियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करो।' उन्होंने पीयूष गोयल को देश के इतिहास का सबसे असंवेदनशील और नाकाम रेल मंत्री बताया। 

लद्दाख सीमा पर चीन के तेवर को लेकर प्रशांत भूषण ने RSS चीफ भागवत पर किया कटाक्ष

संजय ने किए कई ट्वीट
हालांकि बाद में महिला की पहचान उरेश खातून के रूप में हुई। रेलवे ने कहा कि महिला के एक रिश्तेदार ने रेलवे पुलिस को जो बयान दिया है, उसके अनुसार वह कटिहार की निवासी थी। वह दिल की बीमारियों से पीड़ित थी और 22 मार्च को उसकी सर्जरी हुई थी। रेलवे के अनुसार महिला के रिश्तेदार के लिखित बयान के अनुसार उसे 24 मई को छुट्टी दी गई थी, जिसके बाद उसने अपना सफर शुरू किया। हालांकि, आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह ने सिलसिलेवार ट्वीट करते हुए रेल मंत्री पीयूष गोयल पर निशाना साधा और रेलवे के प्रवक्ता पर झूठ बोलने का आरोप लगाया।  

केजरीवाल #DilliKeHeroes की कहानियां सोशल मीडिया पर करेंगे शेयर, पहली स्टोरी...

रेलवे ने किया बचाव
रेलवे ने सोशल मीडिया पर वायरल उस वीडियो को लेकर बुधवार को अपना बचाव किया जिसमें एक बच्चा अपनी मृत मां को जगाने की कोशिश करता हुआ दिख रहा है। महिला अपने बच्चे के साथ गुजरात से ट्रेन में सवार हुई थी लेकिन बिहार के मुजफ्फरपुर में अपने घर पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया। एक ओर जहां रेलवे का कहना है कि 35 वर्षीय महिला की मौत दिल की बीमारियों के कारण हुई वहीं आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह ने इस दावे को 'झूठा' बताया है।  

Lockdown 4.0: कांग्रेस कल सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म के जरिए देशवासियों से करेगी संवाद

क्या था वीडियो
बुधवार को सामने आया यह वीडियो कई राज्यों में व्याप्त प्रवासी मजदूरों के संकट की दर्दनाक तस्वीर पेश करने वाला बन गया। वीडियो में एक छोटा बच्चा प्लेटफॉर्म पर रखे अपनी मां के शव पर से कंबल हटाकर उसे जगाने की कोशिश करता दिख रहा है। वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पहले से ही श्रमिक विशेष ट्रेनों के संचालन के लिये आलोचना झेल रहे रेलवे की मुश्किलें और बढ़ गईं। रेलवे ने कहा कि सूरत से पूर्णिया जा रही ट्रेन सुबह नौ बजकर 17 मिनट पर मानसी स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर पहुंची, जहां कुछ लोग महिला के शव को ट्रेन से उतारते दिखे। 

 

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.