Monday, Dec 11, 2023
-->
aap sanjay singh targets bjp on adani group case occrp and delhi shivling like fountains

अडानी प्रकरण और ‘शिवलिंग' जैसे फव्वारे को लेकर AAP ने BJP पर साधा निशाना

  • Updated on 8/31/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। आम आदमी पार्टी (आप) ने अडानी प्रकरण और ‘शिवलिंग' जैसे फव्वारे लगाने पर BJP पर निशाना साधा है। संजय सिंह ने कहा, 'अडानी मामले में खोजी पत्रकारों के समूह OCCRP ने बड़ा खुलासा किया है। उधर, सुप्रीम कोर्ट में “SEBI” झूठ बोल रही है। अडानी का भाई विनोद अडानी चीन के व्यापारी चैंग चू ली और नासिर अली के साथ मिलकर विदेशों में फर्जी कंपनियाँ बनाता है और हज़ारों करोड़ “काला धन” विदेशों से गौतम अडानी की कंपनी में आता है।
जनता का 22 हज़ार करोड़ डूब गया LIC का 16 हज़ार करोड़ डूब गया मोदी जी ख़ामोश हैं, मोदी जी अडानी बचा रहे हैं देश को नही।'

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर राष्ट्रीय राजधानी में जी20 शिखर सम्मेलन से पहले 'शिवलिंग' के आकार वाले फव्वारे लगाकर भगवान का अपमान करने का आरोप लगाया है। आप के राज्यसभा सदस्य एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर पोस्ट कर भाजपा से देश से माफी मांगने और सक्सेना के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। आप के आरोपों पर फिलहाल उपराज्यपाल कार्यालय और भाजपा की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। दिल्ली नौ से 10 सितंबर तक जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने के लिए तैयार हो रही है। इसके तहत राजधानी के प्रमुख हिस्सों को नया स्वरूप दिया गया है।

अधिकारियों के अनुसार, दिल्ली के प्रमुख हिस्सों की सुंदरता बढ़ाने की योजना के तहत पालम हवाई अड्डे के तकनीकी क्षेत्र में हनुमान मंदिर के पास 'शिवलिंग' के आकार के 18 फव्वारे लगाए हैं। संजय सिंह ने ‘एक्स' पर पोस्ट कर कहा, ‘‘मोदी जी के नेतृत्व में शिवलिंग का अपमान किया गया और भाजपाई मोदी की तारीफ कर रहे हैं। दिल्ली के उपराज्यपाल शिवलिंग का अनादर करके वाहवाही लूट रहे हैं। भाजपा को देश से माफी मांगनी चाहिये और उपराज्यपाल पर कार्रवाई करनी चाहिए।''

आप की मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने भी ऐसी ही भावनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर पोस्ट कर कहा, ‘‘उपराज्यपाल ने दिल्ली में शिवलिंग के आकार वाले फव्वारे लगवाकर करोड़ों हिंदुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ किया है।'' 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.