Wednesday, Dec 06, 2023
-->
aap sisodia questions on pm modi meeting live telecast asked where protocol gone now rkdsnt

पीएम मोदी की बैठक के लाइव प्रसारण पर AAP उठाए सवाल, पूछा- अब कहां गया प्रोटोकॉल?

  • Updated on 5/18/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक का आज लाइव प्रसारण किया गया। इसको लेकर अब आम आदमी पार्टी ने सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। साथ ही पूछा है कि अब कहां गया प्रोटोकॉल? बता दें कि पिछली बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मीटिंग को लाइव कर दिया था, इसको लेकर पीएम मोदी ने प्रोटोकॉल का हवाला देकर आपत्ति जताई थी। बाद में केजरीवाल को माफी मांगनी पड़ी थी। 

इलाहाबाद हाई कोर्ट की टिप्पणी के बाद योगी आदित्यनाथ पर हमलावर कांग्रेस

AMU के एक और प्रोफेसर की कोरोना संक्रमण से मौत, 39 हुई मरने वालों की संख्या

अब आप ने पीएम मोदी के लाइव प्रसारण पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सोसिदिया ने अपने ट्वीट में लिखा हैं, 'आज की मीटिंग में प्रधानमंत्री जी का वक्तव्य TV पर live प्रसारित हुआ। पिछली बैठक में CM @ArvindKejriwal के live प्रसारण पर आपत्ति थी कि protocol तोड़ा गया, आज के प्रोटकॉल में live broadcast की इजाज़त थी? कैसे पता चले कि कौन सी बैठक से live प्रसारण हो सकता है, कौन सी में नहीं?'

भागवत की टिप्पणी को लेकर पप्पू यादव बोले- जाके पांव न फटी बिवाई वो क्या जाने पीर पराई!

राज्यों को टीके के आवंटन पर आंकड़ा सार्वजनिक करे मोदी सरकार : सिसोदिया 

इस तरह आप नेता गोपाल राय ने भी सवाल उठाया है। अपने ट्वीट में वह लिखते हैं, 'आज की इस मीटिंग का लाइव प्रसारण होने से क्या प्रोटोकोल नहीं टूटा ? प्रोटोकॉल कब-कब टूटता है और कब-कब बना रहता है, देश जानना चाहता है?'

किसानों से हेमामालिनी की अपील: ‘टीका लगवाओगे, खुद को-परिवार को-देश को बचाओगे’

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.