Monday, Oct 02, 2023
-->
aap takes out protest rally demanding jpc probe into adani-hindenburg case

अडाणी-हिंडनबर्ग मामले में JPC जांच की मांग को लेकर AAP ने रैली निकाली

  • Updated on 2/12/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आम आदमी पार्टी (आप) ने हिंडनबर्ग शोध रिपोर्ट में अडाणी समूह के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोपों की जांच की मांग को लेकर रविवार को यहां भाजपा मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। पार्टी के दिल्ली संयोजक गोपाल राय ने कहा कि विभिन्न दलों के सदस्यों वाली एक संयुक्त संसदीय समिति को मामले की जांच करनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा जांच से भाग रही है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ही एक मात्र नेता हैं जो किसी भी जांच से नहीं डरते।'' 

अमेरिका की वित्तीय शोध कंपनी ‘हिंडनबर्ग रिसर्च' द्वारा गौतम अडाणी के नेतृत्व वाले समूह पर फर्जी लेनदेन और शेयर की कीमतों में हेरफेर सहित कई गंभीर आरोप लगाए जाने के बाद समूह के शेयर की कीमतों में गिरावट आई है। व्यावसायिक समूह ने आरोपों को झूठ बताया है। 

कांग्रेस सहित विपक्षी दलों ने आरोप लगाया है कि अडाणी समूह के शेयरों में गिरावट एक घोटाला है जिसमें आम लोगों का पैसा शामिल है क्योंकि भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने उनमें (अडाणी समूह में) निवेश किया है। पार्टी इस मामले की संयुक्त संसदीय समिति से जांच कराने की भी मांग कर रही है। 
 

आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ताओं ने अडाणी समूह के खिलाफ वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच कराने की मांग को लेकर रविवार को कोलकाता में एक रैली निकाली। वेलिंगटन स्क्वायर से शुरू हुई रैली का समापन मुरलीधर सेन स्ट्रीट पर स्थित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पश्चिम बंगाल इकाई के मुख्यालय पर होना था, लेकिन इसका समापन कॉलेज स्ट्रीट में कलकत्ता विश्वविद्यालय के पास हुआ।

अडाणी के लिए हरित बजट के विपक्ष के आरोपों को वित्त मंत्री सीतारमण ने किया खारिज

हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद अडाणी समूह के शेयर की कीमत में गिरावट आई है। रैली में शामिल लोगों ने आरोप लगाया कि अडाणी समूह को विभिन्न बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा समर्थन दिया गया है। रैली में शामिल नेताओं में से एक ने कहा, ‘‘हम अडाणी समूह की वित्तीय स्थिति की गहन जांच चाहते हैं और इसके लिए एक जेपीसी का गठन किया जाना चाहिए।''

संसद में निर्बाध पहुंच बहाल करें : एडिटर्स गिल्ड ने लोस, रास के पीठासीन अधिकारियों को लिखा 

चीन की कंपनी अलीबाबा ने पेटीएम में अपनी शेष हिस्सेदारी 1,360 करोड़ रुपये में बेची

कोलकाता पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि भाजपा राज्य मुख्यालय से लगभग 500 मीटर दूर कॉलेज स्ट्रीट में कलकत्ता विश्वविद्यालय के निकट ‘आप' नेताओं ने रैली को संबोधित किया और इसके बाद रैली में शामिल लोग तितर-बितर हो गये।

निवेशक सम्मेलन में नजर नहीं आए गौतम अदानी, अमित शाह बोले- यूपी में अनुकूल माहौल

 

comments

.
.
.
.
.