Thursday, Sep 28, 2023
-->
aap targets union home minister shah over jahangirpuri violence rkdsnt

AAP ने जहांगीरपुरी हिंसा को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री शाह पर साधा निशाना

  • Updated on 4/18/2022

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। आम आदमी पार्टी (आप) ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में हनुमान जयंती पर निकाली गई शोभायात्रा के दौरान हुई हिंसा में शामिल लोगों को ‘‘कठोरतम दंड’’ दिया जाना चाहिए और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को शहर में कानून-व्यवस्था की स्थिति में सुधार के लिए कदम उठाने चाहिए। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल के जवाब में कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कानून व्यवस्था की स्थिति अच्छी नहीं है और दिल्ली पुलिस केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन काम करती है।  

सुप्रीम कोर्ट का बैंकों को निर्देश- आम्रपाली के फ्लैट खरीदारों के खातों को NPA घोषित नहीं करें

 

राहुल गांधी का आरोप: UPSC बना ‘यूनियन प्रचारक संघ कमीशन’

देश के अन्य हिस्सों में सांप्रदायिक हिंसा की हालिया घटनाओं की पृष्ठभूमि में आप के वरिष्ठ नेता ने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उसके शासन के तहत सभी राज्यों में कानून व्यवस्था की स्थिति में सुधार हो। जहांगीरपुरी हिंसा के एक आरोपी के आप से जुड़े होने के भाजपा के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर जैन ने कहा, 'मुझे लगता है कि उसे भाजपा से जोड़ा जाना चाहिए, क्योंकि भाजपा जानती है कि अंदर की कहानी क्या है।'

हिंदूवादी साध्वी ऋतंभरा बोलीं- सभी हिंदू महिलाएं 4-4 बच्चे पैदा करें, 2 राष्ट्र को दें

आप नेता ने कहा,‘‘मैं जो कह रहा हूं वह यह है कि चाहे वह किसी भी पार्टी से जुड़ा हो, उसे कठोरतम दंड दिया जाना चाहिए, दोहरी सजा।‘‘ भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने रविवार को आरोप लगाया था कि जहांगीरपुरी में हुई हिंसा आप सरकार द्वारा रोहिंग्या और बांग्लादेशी प्रवासियों के अवैध प्रवास में मदद किए जाने का नतीजा है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि हिंसा के मामले में गिरफ्तार आरोपियों में से एक आप कार्यकर्ता है। 

आशीष मिश्रा की जमानत रद्द होने पर किसान नेता राकेश टिकैत उत्साहित

 जैन ने कहा, 'दिल्ली में कानून-व्यवस्था की स्थिति अच्छी नहीं है।' आप नेता ने कहा, 'गृह मंत्री से पूछें कि (दिल्ली) पुलिस किसके अधीन आती है, वह कानून-व्यवस्था की स्थिति में सुधार क्यों नहीं कर रहे हैं।'     उन्होंने कहा कि दिल्ली में कानून-व्यवस्था की स्थिति में सुधार की जरूरत है। जैन ने कहा, 'केवल दिल्ली में ही नहीं, भाजपा को उन सभी राज्यों में कानून-व्यवस्था की स्थिति में सुधार करना चाहिए, जहां वह शासन कर रही है।'

आईएनएस विक्रांत : धोखाधड़ी मामले में भाजपा नेता किरीट सोमैया से मैराथन पूछताछ

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.